पश्चिम बंगाल बाउरी समाज शिक्षा समिति की तरफ से 15 सूत्री मांगों के समर्थन में बोरो कार्यालय में ज्ञापन सौंपा



रानीगंज-पश्चिम बंगाल बाउरी समाज शिक्षा समिति की तरफ से अपने कई मांगों को सामने रखते हुए 15 सूत्री मांगों के समर्थन में रानीगंज बोरो दो कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुमंत बाउरी, रानीगंज ब्लॉक अध्यक्ष निताई बाउरी, ब्लॉक के सचिव प्रमोद बाउरी समेत तमाम कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित रहें.जल्द से जल्द अपनी मांगों को पूरा करने का आवाह्न करते हुए संगठन की तरफ से विशेष रूप से सन 1757 में चुवाड़ विद्रोह के नेता गोवर्धन दिगपती बाउरी की याद में एक मूर्ति स्थापित करने की मांग की गई. वहीं सुमंत बाउरी ने कहा कि सिपाही विद्रोह से भी 100 साल पहले गोवर्धन दिगपती बाउरी के नेतृत्व में चुनाव विद्रोह हुआ था ,लेकिन विभिन्न सरकारों ने दलितों के इतिहास को ठीक से उजागर नहीं किया और उन्हें दबाने की सदैव कोशिश की. जिस वजह से उन जैसे महान क्रांतिकारी के बारे में आज कोई भी नहीं जानता, उन्होंने उनकी एक मूर्ति स्थापित करने की मांग की. इसके साथ ही एससी, एसटी सर्टिफिकेट प्रदान करने और सर्टिफिकेट बनाने की पद्धति को सरल करना, पानी की समस्या को दूर करना, कुआं समेत विभिन्न जल सहयोग की नियमित साथ सफाई करना, विधवा और बुजुर्गों को सही प्रकार से पेंशन देने सहित कल 15 सूत्री मांगों कि समर्थन में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही उन्होंने बताया कि इस कार्यालय को करण दर्शाओ नोटिस भी दिया गया, और उन्होंने कहा कि दुर्गापुर के एसडीएम को छोड़कर स्थानीय स्तर पर और कोई भी अधिकारी उनकी की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं हैं, जिसके कारण आज बोरो दो कार्यालय में प्रदर्शन कर अपनी मांगों को पूरा करने का आवाह्न किया, और अगर इसके बाद भी उनके मांगों को पूरा नहीं किया गया तो संगठन की तरफ से बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली