रानीगंज-रानीगंज के बल्लभपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत मेजिया श्मशान काली मंदिर के जीर्णोद्धार के तीन दिवसीय समारोह के तीसरे और आखिरी दिन यानी कि रविवार को खिचड़ी भोग के आयोजन के साथ जीर्णोद्धार कार्यक्रम का समापन हुआ, तीन दिवसीय जीर्णोद्धार कार्यक्रम में कलश यात्रा, हरि नाम संकीर्तन और भजन कीर्तन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसका आनंद हजारों भक्तों ने उठाया। वहीं तकरीबन 15 से 20,000 श्रद्धालुओं ने मां के खिचड़ी भोग का ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रानीगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष विनोद नोनिया, बल्लभपुर ग्राम पंचायत के उपप्रधान और मेजीया श्मशान काली मंदिर कमेटी के सचिव सीधान मंडल, आसनसोल साउथ ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष देव नारायण दास, बल्लभपुर ग्राम पंचायत प्रधान ममता दास उपस्थित रहें। मंदिर के तीन दिवसीय जीर्णोद्धार कार्यक्रम का आनंद उठाने दूर दराज से हजारों भक्त पधारे और कार्यक्रम का आनंद उठाया, वहीं मंदिर की साज-सज्जा और कार्यक्रम लोगों के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहें।













0 टिप्पणियाँ