कुल्टी-यह पुरुष प्रधान समाज भले हि महिलाओ को बोझ मानती हो पर महिलाएँ इसका खंडन अपने कार्यो से उपलब्धियां पाकर कर रही है, इसी का एक उदाहरण आज नियामतपुर में देखने को मिला जहा नियामतपुर रोशन एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी की संस्था प्रमुख सुलताना बेगम द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्राओं तथा लड़कियो को ब्यूटिशियन, मेहदी, सिलाई-कढ़ाई, HD मेकअप तथा केक की शिक्षा दी गयी थी। कोर्स कम्पलीट करने वाली महिलाओ अथवा छात्राओ को इसका प्रमाणसूत्र वितरण, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेंदु दत्ता, नियामतपुर फाड़ी के प्रभारी अखिल मुख़र्जी , मालिआह हेरिटेज सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा मालिआ सराफ के द्वारा किया गया। अतिथियो ने महिलाओ को प्रोत्साहित किया साथ ही निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा भी दी।











0 टिप्पणियाँ