आसनसोल : आसनसोल के रविंद्र भवन में बुधवार की देर शाम आसनसोल टैक्सेशन बार एसोसिएशन द्वारा दर्पणे शरतशशि नामक एक नाटक का मंचन किया गया। नाटक मनोज मिश्रा द्वारा लिखा गया है एवं इसको निर्देशित समीर दत्ता द्वारा किया गया है। नाटक के विषय में बताते हुए आसनसोल बार एसोसिएशन के सचिव बानी मंडल ने बताया कि अपनी संस्कृति को बचाने के लिए इस तरह के नाटक आयोजित करना चाहिए क्योंकि हमलोग एक वकील के साथ पहले एक इंसान है। हमें अपने संस्कृति से जुड़े रहने के लिए इस तरह कार्यक्रम करना चाहिए। इससे हमारे जीवन में उत्साह उमंग भरा रहता है तथा इस तनावपूर्ण जीवन में एक खुशी की रोशनी आती रहती है। इसी मकसद से नाटक का मंचन किया गया है। इस नाटक में कुल 10 मुख चरित्र हैं जिसे हमारे संगठन के सदस्यों ने ही निभाया है। इस तरह का कार्यक्रम हम लोग प्रत्येक वर्ष करते हैं परंतु बीते 2 वर्षों से कोरोना की वजह से आयोजन नहीं हो सका था।









0 टिप्पणियाँ