दुर्गापुरः दुर्गापुर सिलपंचल सहित विभिन्न इलाके में तृणमूल का प्रतिष्ठा दिवस धूमधाम से मनाया गया। नए साल के पहले रविवार को दुर्गापुर नगर निगम सहित विभिन्न वार्डों में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिष्ठा दिवस कार्यक्रम आयोजित की गई। फिरंगी तृणमूल कार्यालय ऑफिस में सोमवार की सुबह को दुर्गापुर के पूर्व मेयर तथा विधायक अपूर्व मुखर्जी ने पार्टी का झंडा फहराया। इस दौरान उपस्थित दुर्गापुर नगर निगम के चेयरपर्सन अनिता मुखर्जी राखी तिवारी धर्मेंद्र यादव पूर्व पार्षद सुशील चटर्जी दीपाली मंडल तथा पश्चिम बर्दवान महिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष असीमा चक्रवर्ती सहित तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे। अपूर्व मुखर्जी ने 26तम तृणमूल का स्थापना दिवस पर केक काटकर मनाया एवं लोगों में लड्डू वितरण की गई। अपूर्व मुखर्जी ने बताया कि ममता बनर्जी ने 1998 में तृणमूल पार्टी की स्थापना की थी देखते-देखते 26 साल हो गया पश्चिम बंगाल के लोगों ने ममता बनर्जी को आशीर्वाद दिया है और ममता बनर्जी ने भी बंगाल को आगे ले जाने में काफी मेहनत की है। विभिन्न ले प्रकल्प लोगों के लिए चालू की है जिससे गरीब लोगों को काफी हद तक सुविधा मिल रही है। हम लोग ममता बनर्जी के सैनिक है हम लोग भी उनके बताए रास्ते पर चल रहे हैं।
इसके साथ आमराई स्थित आईएनटीटीयुसी पार्टी कार्यालय ऑफिस में भी प्रभात चटर्जी के नेतृत्व में पार्टी का झंडा फहराया गया। इस दौरान उपस्थित ट्रेड यूनियन नेता शेख शहाबुद्दीन अजीमुद्दीन आताहार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। यहां भी उपस्थित लोगों मैं मिठाई वितरण की गई। दुर्गापुर के इस्पात अस्पताल के समीप तृणमूल पार्टी कार्यालय ऑफिस में राज्य के पंचायत एवं नगर उन्नयन मंत्री प्रदीप मजूमदार ने झंडा लहराया। इस दौरान उपस्थित थे इलाके









0 टिप्पणियाँ