आसनसोल : ईएसआई अस्पताल में भर्ती मरीजों के भी नववर्ष के अवसर पर रविवार को राज्य के कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक ने फल वितरण किया।इस मौके पर अस्पताल के चिकित्साधिकारी चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।फल वितरण करने के बाद मंत्री मलय घटक ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल वितरण किया गया।उन्होंने कहा कि ईएसआईं अस्पताल में ढेर सारी सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया है। यहां डायलिसिस के अलावा अन्य कई मशीनों को भी उपलब्ध कराया गया है। हमारी कामना है कि यहां जो भी मरीज भर्ती हैं। वह शीघ्र ही स्वस्थ लाभ कर अपने घर जाएं।आज नववर्ष के उपलक्ष में हम लोगों ने फल वितरण कर उन्हें भी नववर्ष की शुभकामना दी।









0 टिप्पणियाँ