बराकर: बीसीसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्यों ने बुधवार को सीवी एरिया का दौरा किया।दौरे के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय में समीक्षा बैठक महाप्रबंधक पीके मिश्रा के साथ किया।उसके बाद टीम ने विक्टोरिया वेस्ट के फ़िल्टर प्लांट एवं अस्पताल का निरीक्षण किया। उसके बाद टीम ने लायक डीह अस्पतला का निरीक्षण किया।जहां टीम के सदस्यों ने मशीन का निरीक्षण के साथ छत से पानी रिसने को लेकर प्रबंधन से ठीक करने की अनुशंसा की । वहीं लायक डीह फ़िल्टर प्लांट की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही। टीम के सदस्यों ने एम्बुलेंस की जांच के दौरान उसमें अग्निशमन उपकरण, फ़ास्ट ऐड बॉक्स एवं ऑक्सीजन सिलेंडर नही लगे रहने के कारण नाराजगी व्यक्त किया। टीम के सदस्यों ने दमाम गोड़िया खेल मैदान मैदान एवं सामूहिक शौचालय का भी निरीक्षण कर संतुष्ट दिखे। इस दौरान वेलफेयर महाप्रबंधक आर के मिश्रा, कार्मिक प्रबंधक जगदीश कर्मकार, क्षेत्रीय चिकित्सक एसएस कुमार, क्षेत्रीय असैनिक अभियंता गुंजन कुमार,डॉ अशुतोष झा, व टीम के और से निताई महतो,एसएस दे,संजीव सिंह,जी सेन राय,राहुल सिंह सहित अन्य मौजूद थे। फोटो









0 टिप्पणियाँ