जामुड़िया- जामुड़िया स्तिथ श्याम मेटलिक्स फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के किनारे निघा मोड़ स्थित सिटी रेसीडेंसी होटल में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कंपनी द्वारा किये जाने वाले सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) कार्यों की जानकारी पत्रकारों को दिय. इस पत्रकार सम्मेलन में श्याम मैटेलिक कारखाना के
कार्यक्रम में कारखाना के सीईओ देवासिश मजूमदार, निदेशक सुमित चक्रवर्ती, कारखाना प्रबंधक आलोक मिश्रा, ईएसजी विभाग के यूपी सिंह, सीएसआर अधिकारी उर्मिला चटर्जी, प्रीति मुखर्जी, समदृता गुप्ता, मीनू घोष ,अंकुश राय, कौशिक गोस्वामी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इस प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से श्याम मैटेलिक फाउंडेशन ने सीएसआर फंड से 12 करोड़ रुपए खर्च कर सामाजिक विकास कार्यो की जानकारी दी.
श्याम मैटेलिक फाउंडेशन के निदेशक सुमित चक्रवर्ती ने कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा की ईएसजी और सीएसआर हमारा काम ही नही बल्कि ये हमारा कर्तव्य है.जैसे उत्पादन,सुरक्षा,हमारा कर्तव्य है वैसे ही कॉर्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी और सामाजिक पर्यावरण हमारी यात्रा का प्रमुख हिस्सा है.
उन्होंने कहा सीएसआर नियम के तहत आखरी 3 वित्तीय वर्ष का औसत का शुद्ध लाभ सिर्फ 2% में खर्च करना होता है.
सीएसआर फंड के तहत फैक्ट्री से सटे 15 गांव में काफी विकास कार्य किया गया है,जैसे कि मोबाइल स्वास्थ्य परीक्षण ,बहादुरपुर उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए विज्ञान भवन एवं एवं उपकरणों का निर्माण सहित विभिन्न आईसीडीएस केंद्रों का आधुनिकरण किया गया है.
कई श्मशान घाटों का आधुनिकरण भी किया गया है. स्थानीय महिलाओं के लिए विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है.निवासी गांव में सड़कों की मरम्मत में कंपनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कंपनी ने आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को उनकी शिक्षा में सहयोग का हाथ भी बढ़ाया है. बहादुरपुर प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र के आधुनिक होने से बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को लाभ मिल रहा है. कंपनी की तरफ से बताया गया कि रानीगंज जामुड़िया सहित आसपास के इलाकों के बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं को रोजगार भी दिया गया है. दरअसल कंपनी द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित किया जाता है ताकि स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जा सके.
पत्रकार सम्मेलन के दौरान श्याम सेल पावर लिमिटेड के निदेशक सुमित चक्रवर्ती से सरकारी ,ईसीएल,फारेस्ट तथा शमशान भूमि को कब्जा किये जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,हम जो भी कार्य करते हैं वह पूरी तरह से कानूनी दायरे में आता है, और हम कोई भी गैर कानूनी तरीके से कार्य नहीं करते हैं, अगर वह गौर कानूनी हुआ तो उसकी पूरी जिम्मेदारी हम लेंगे,हम शमशान की जमीन का सौंदर्यीकरण करने में जुट चुके हैं, और हम आप लोगों को उसकी तस्वीरें भी दिखा सकते हैं.
वहीं दूसरी सीएसआर अधिकारी उर्मिला चटर्जी ने कहा।कि
हमारी कंपनी छुपी हुई प्रतिभा को खोजती है और ऐसे बच्चो को खोज निकलती है जो खेल–कूद में अब्बल हो सके. श्याम मैटेलिक फाउंडेशन के द्वारा चलाया गया यह सबसे अच्छा अकादमी है.हमारे अकैडमी में गर्ल्स की टीम अलग और बॉयस की टीम अलग है, जिसमे बॉयज की टीम में उप प्रभाग के फुटबॉल में उनका नाम आया है वैसे ही एक लड़की हो जो कोलकाता टीम के लिए भी सेलेक्शन हुई है ,जो कि हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.










0 टिप्पणियाँ