नए वर्ष के आगमन के साथ ही लोगों में उत्साह दिखा, दामोदर नदी किनारे लोग पिकनिक मनाते देखे गए




रानीगंज- 1 जनवरी 2023 यानी के अंग्रेजी कैलेंडर के नव वर्ष का आगमन, पूरे विश्व भर में अंग्रेजी कैलेंडर के नव वर्ष को काफी धूमधाम के साथ एक उत्सव की तरह मनाया जाता हैं, हर संप्रदाय के लोग नव वर्ष को मिलकर मनाते हैं, यह एक ऐसी तिथि है जिसे हर्ष संप्रदाय के लोग काफी उत्साह के साथ मनाते हैं, कहीं आतिशबाजी तो कहीं पूजा तो कहीं पार्टी तो कहीं पिकनिक कर नववर्ष को धूमधाम के साथ मनाते हैं.इसी क्रम में दामोदर नदी जो के बंगाल और झारखंड से होकर पश्चिम से पूर्व दिशा में बहती है, उसी नदी के किनारे हजारों लोग पिकनिक मनाते देखे गए, तरह-तरह के पकवान और गाना बजाने के बीच लोगों ने हर्षोल्लास के साथ नववर्ष मनाया, दामोदर नदी के किनारे हजारों हजारों लोग गैस चूल्हा और टेंट लगाकर साथ ही गाना बजाना डीजे बॉक्स के साथ झूमते हुए नववर्ष मनाएं.





दूसरी ओर इस अंचल के सबसे लोकप्रिय मेजिया तारापुर झील एवं उद्यान मे भी काफी भीड़ देखने को मिली.इस भीड़भाड़ को देखकर एवं सुरक्षा के मद्देनजर बल्लभपुर पुलिस फांडी द्वारा सहायता शिविर लगाई गई थी, रानीगंज पुलिस की ओर से थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आफ पुलिस सुदीप दास गुप्ता स्वयं नेतृत्व कर रहे थे. वहीं तृणमूल कांग्रेस की ओर से बलभपुर पंचायत की ओर से शिविर लगाकर पंचायत के उप प्रधान श्रीदाम मण्डल सहित अन्य टीएमसी कार्यकर्ता भी लोगो के मदद के लिए जुटे नजर आये.

वहीं जामुड़िया के गुंजन पार्क में भी काफी संख्या में लोगो का आगमन हुआ,लोगो ने अपने परिवार मित्रो के साथ यहां भी पिकनिक मनाए. वैसे तो विश्व भर में तरह-तरह के नव वर्ष होते हैं जैसे कि पश्चिमी नव वर्ष, हिंदू नव वर्ष, सनातनी नव वर्ष, एवं और भी कई। मगर उन सबके बीच पश्चिमी नव वर्ष यानी के अंग्रेजी कैलेंडर का नव वर्ष पूरे विश्व भर में लोग काफी धूमधाम के साथ मनाते हैं इसका सबसे ज्यादा प्रचलन हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली