रांनीगंज-रानीगंज रोटरी क्लब ने सर्दी के मौसम में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के उद्देश्य से पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी पहल की है. रानीगंज के रोटरी क्लब द्वारा 30वें नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन संस्था के सभागार में किया गया था. इस नेत्र परीक्षण शिविर के आयोजन में दुर्गापुर लायन्स क्लब द्वारा सहयोग किया गया. शिविर की शुरुआत दोनों क्लबों के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में 4 नेत्र रोग विशेषज्ञों की उपस्थिति में 248 मरीजों की आंखों की जांच की गई. इनमें से 114 के मोतियाबिंद के ऑपरेशन होंगे.रोटरी क्लब के सदस्य डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि यह ऑपरेशन दुर्गापुर के लायंस क्लब की मदद से किया जाएगा.क्लब के सदस्यों ने कहा कि रानीगंज का रोटरी क्लब उनकी यात्रा और सर्जरी की पूरी जिम्मेदारी लेगा,जबकि हमलोग रोगियो का ऑपरेशन करेंगे. इस शिविर को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष केतन अम्बानी सचिव विनय मेहता सह अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही.










0 टिप्पणियाँ