जामुड़िया - वेतन विसंगति के मुद्दे पर रविवार को इसीएल के अधिकारीयों ने प्रगति मैदान, कुनुस्तोरीया कोलियरी में सभा की और सीएमओएआई के पदाधिकारियों से आगे आकर कोल इंडिया के सामने अपनी मांगों को रखने का अनुरोध किया.
उल्लेखनीय है की एनसीडबलु इलेवन में गैरअधिकारियों के 19% एमजीबी तय होने के बाद से अधिकारी एवं गैर अधिकारी में वेतन विषमता बढ़ गयी है.
जूनियर अधिकारियों की वेतन अपने अधीन स्टाफ और कर्मचारियों से कम हो गई जिससे अधिकारियों में रोष है. विगत सप्ताह ही सीएमओएआई जो अधिकारियों का एसोसिएशन है उनका चुनाव संपन्न हुआ , जिसमें दिन्नानाथ सिंह अध्यक्ष और सर्वेश सिंह सभापति चुने गए है, इसीएल से अजय राय सयुक्त कोषाध्यक्ष चुने गए है, जल्द ही सीएमओएआई एपेक्स द्वारा यह मुद्दा कोल इंडिया मैनेजमेंट के समक्ष उठाया जाएगा .
सभा में समस्त कुनिस्तोरिया समेत अन्य एरिया के अधिकारी उपस्थित थे. सीएमओएआई एपेक्स के तरफ से अजय राय ,सीएमओएआई, ईसीएल ब्रांच से राजकिशोर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी और अधकारी उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ