रानीगंज- जग कल्याण एवं विश्व शांति हेतु सोमवार को रांनीगंज भाजपा मंडल की ओर से लायंस क्लब के सभागार में हनुमान चालीसा पाठ सहित भजन कीर्तन का आयोजन किया गया.इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष देव जीत खां ने बताया की पिछले 2 वर्षों में पूरे विश्व में जो कोरोना आपदा महामारी आई थी, ईश्वर ने कृपा की है और हमारे भारतवर्ष में जिस रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने कदम उठाया और देश की रक्षा की है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए भगवान सबको शक्ति प्रदान करें . हमारे प्रधानमंत्री जी को ईश्वर और तेजस्वी बनाए शक्ति प्रदान करें, दीर्घायु करें.साथ ही राज्य भर में टीएमसी द्वारा चलाए जा रहे आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए इन्हीं उद्देश्य के साथ हम लोगों ने आज यह कार्यक्रम किया गया है.इस अवसर पर जयराम पांडेय द्वारा भजन कीर्तन किया गया ,वहीं 11 बार सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की गयी .संयोजन कर्ताओं की ओर से रवि केसरी ने कहा कि हम लोग सभी का रानीगंज वासियों के सुख शांति के लिए ही यह कार्यक्रम कर रहे हैं. इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता शमशेर सिंह, सुनीता क्याल, पंडित मनोज तिवारी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ