कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा कार्यक्रम




आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा सोमवार को हाथ से हाथ जोड़ो नामक एक पदयात्रा निकाला गया। पदयात्रा के दौरान ढोल नगाड़ा एवं डीजे के धुन पर तामझाम के साथ पदयात्रा की शुरुआत आसनसोल के उषाग्राम कवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया। यात्रा जीटी रोड, बीएनआर होते हुए  आसनसोल न्यायालय के समीप घड़ी घर के पास स्थित महात्मा गांधी के मूर्ति के समीप आकर समाप्त हुआ। पदयात्रा में पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस  के अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती, पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद साकिर प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रसेनजीत पूईतंडी, शमीम अख्तर और अन्य नेता उपस्थित थे। पदयात्रा समाप्ति के बाद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की 75 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अपनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा। उन्हें कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती ने कांग्रेस की झंडा थमा कर सदस्यता दिलवाई। इस मौके पर अल्पसंख्याक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने कहा कि आज कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने अपनी कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3580 किलोमीटर कि जो पदयात्रा की। उसकी समाप्ति कश्मीर में हुई है। इसके तहत आज हम लोग हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किए हैं। यह यात्रा कविगुरु मूर्ति से शुरू होकर बापू के प्रतिमा पर के पास आकर समाप्त हुई। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जात,पात धर्म के नाम पर जो नफरत फैलाई जा रही है। उस नफरत को समाप्त करने के लिए राहुल गांधी ने पदयात्रा की और एकता का संदेश दिया। आज केंद्र में जो सरकार है। वह सभी संवैधानिक केंद्रों पर आघात कर रही है। ऐसी सरकार को केंद्र से हटाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली