दुर्गापुरः पश्चिम बंगाल लॉ क्लॉक एसोसिएशन ने 8 सूत्री मांग को लेकर कल 13 जनवरी को हड़ताल का आह्वान किया है. इसी के तहत दुर्गापुर अदालत के समीप से लॉ क्लर्क एसोसिएशन की ओर से बुधवार की सुबह को एक रैली निकाली गई। इस रैली में काफी संख्या में लॉक लॉक एसोसिएशन के कार्यकर्ता मौजूद थे रैली अदालत क्षेत्र में परिक्रमा करते हुए सिटी सेंटर बस स्टैंड पहुंची।और वहां से फिर अदालत में आकर समाप्त हुई । लॉ क्लर्क एसोसिएशन के संपादक दुर्गा शंकर राय ने बताया कि राज्य कमेटी के बुलावे पर 13 जनवरी को 8 सूत्री मांगों को लेकर कर्म विरोधी डाक दी गई है। और बताया कि हम लोगों की मांग है कि वेलफेयर फंड के साथ अदालत में आने वाले साधारण लोगों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है न हीं पानीयजल की व्यवस्था है। इसके साथ लॉ क्लर्क को बैठने के लिए लिए जगह नहीं है। इसके अलावा थी राइट टु एक्ट सरकार के तहत लागू किया गया है मगर अभी तक उसे चालू नहीं किया गया है इसके अलावा कुछ त्रुटियां है इसमें इसे ठीक करने की बात कही गई है इन सब मांगों को लेकर पश्चिम बंगा लॉ क्लर्क की ओर से 13 जनवरी को कर्म विरोधी पालन करने की आह्वान की गई है इसी को लेकर आज हम लोगों ने रैली निकाली है और बार एसोसिएशन को सहयोग करने के लिए भी कहा गया है । 8 सूत्री मांगों को जल्द नहीं माने जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।









0 टिप्पणियाँ