रांनीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं केरियर 21 द्वारा आयोजित दो दिवसीय एजुकेशन फेयर 23 हुई आरम्भ






  रांनीगंज-रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से कैरियर 21 के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय एजुकेशन फेयर शनिवार से शुरुआत हुई.

इसका उद्घाटन शिक्षाविद्ध बी के सिंह, संजीव सिंह, डॉ सुब्रतो बनर्जी ,संदीप सिन्हा, सूर्या सरकार, डॉ महेंद्र जैन, फास्बेक्की के अध्यक्ष आरपी खेतान प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

 इस एजुकेशन फेयर में रानीगंज और आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उनके भविष्य के बारे में विशेषज्ञ केरियर सलाहकारों द्वारा उनके कैरियर को लेकर स्टाल लगाए गये. इस बारे में कैरियर 21 के बी के सिंह ने बताया कि रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से आयोजित इस एजुकेशन फेयर का उद्देश्य रानीगंज और आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को कक्षा 12 के बाद उनकी पढ़ाई लिखाई को लेकर मार्गदर्शन देना है .उन्होंने बताया कि यहां पर ग्रेजुएशन स्तर की पढ़ाई कर चुके. विद्यार्थियों को भी उनके भविष्य जीवन के लिए मार्गदर्शन दिया जा रहा है. आज की तारीख में विभिन्न प्रकार के नए-नए कोर्स आ गए हैं, जिनके माध्यम से एक विद्यार्थी अपने लिए एक सुनहरा भविष्य बना सकता है. चाहे वह साइंस का विद्यार्थी हो या कॉमर्स का या आर्ट्स का हर माध्यम के विद्यार्थी के लिए यहां पर विशेषज्ञ सलाहकारों की टीम द्वारा केरियर काउंसलिंग की सुविधा है. उन्होंने बताया कि आज नित नए कोर्स आ रहे हैं .जिनका अध्ययन कर यह विद्यार्थी न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी अच्छी नियुक्तियां पा सकते हैं.

डॉ महेंद्र जैन ने कहा हम लोगों ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कुछ नुकसान किया है. इस नुकसान की भरपाई के लिए हम लोग घर-घर तक पहुंच कर पूरी करने की जो कोशिश कर रहे हैं ,उसमें ऐसे मेले की अति आवश्यक है. रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद खेतान ने कहा कि रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रत्येक क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रही है. इस एजुकेशन फेयर से इस अंचल के लोग लाभान्वित हुए.

 रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतिया ने कहा कि इस मेला का उद्देश्य छात्र 12 वीं की परीक्षा पास करके अपना कैरियर कैसे बिल्ड अप कर सकते हैं, आगे का भविष्य तय करने तक की जो प्रक्रिया है इस दिशा में यह मेला कारगर है. देश के कोने-कोने से बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई,पुणे सहित 21 इंस्टिट्यूशन यहां हिस्सा ले रहे हैं.चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान ने इस प्रकार की एजुकेशन मेला का आयोजन रानीगंज में पहली बार हो रही है . इसका लाभ छात्रो को अवश्य मिलेगी.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली