150 छात्रो को स्कूल बैग प्रदान की गयी





 जामुड़िया : बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या दस स्थित अल्लमा इक़बाल उर्दू विद्यालय में शनिवार को बच्चों को स्कूल बैग प्रदान किया गया. आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत उत्तरीय पहनाकर किया.इस मौके पर विधायक हरेराम सिंह एवं श्रीपुर फाड़ी के प्रभारी शेख रियाज़ुद्दीन ने करीब 150 बच्चो एवं बच्चियों को स्कूल बैग प्रदान किया . विधायक हरेराम सिंह ने इस मौके पर अपनी बात को रखते हुए उन्होंने कहा की मैंने देखा कि इस स्कूल की दीवार गिरी पड़ी है. स्कूल के प्राचार्य से कहा इस स्कूल के लिए जो भी जरूरत है आप एक लिखित दे हमें हम उस कार्य को अवश्य पूरा करेंगे. इस विद्यालय में मिड डे मील का रसोईघर है, लेकिन मिड डे मील बंद है. इस मिड डे मील को लेकर प्राचार्य को थोड़ा ध्यान देना होगा. इमामबाड़ा में पानी की काफी किल्लत है, जो जल्द ही दूर कर दिया जाएगा .आज हम जो विधायक बने हैं उसका सबसे बड़ा योगदान आप लोगों की जाता है, इस नींघा से हमारा कई वर्ष पुराना नाता रहा है. हमारी सरकार ने विद्यार्थियों के लिए काफी कार्य किए हैं, हमारी सरकार पढ़ाई के विषय में काफी जोर दे रही है .मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए कई विकल्प दिए है .वही श्रीपुर फाड़ी के प्रभारी शेख रियाजुद्दीन ने कहा की अध्यापक का काम विद्यार्थियों को पढ़ा लिखा कर डॉक्टर इंजीनियर बनाना है. लेकिन पहले उन्हे सही इंसान बनाना सिखाइए. विद्यालय के प्राचार्य ने मुझसे कहा कि विद्यालय में कंप्यूटर नहीं है, मैंने तुरंत प्राचार्य से कहा कि अगर विद्यालय में कंप्यूटर की कमी है तो उसे मैं मुहैया अवश्य करवाउगा. अगर विद्यालय में और भी किसी चीज की जरूरत हो तो मुझे अवश्य बताइएगा मैं प्रयास करूंगा कि उसे पुर्ण किया जाए. वही बच्चों के अभिभावकों से कहा की सिर्फ अध्यापक का काम नहीं है बच्चों को तालीम देना आपका भी फर्ज बनता है ओर अपने बच्चों को सही तालीम और सही पढ़ाई का रास्ता दिखाएं अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखें, पढ़ाई के साथ साथ उन्हें खेलकूद पर ज्यादा ध्यान देना आपका कर्तव्य है . मूल शिक्षा इस प्राइमरी विद्यालय से ही शुरू होती है, प्राइमरी विद्यालय के छोटे बच्चों की आयु बहुत कम होती है, इसका पूरा श्रेय विद्यालय के अध्यापकों को जाता है जो इन छोटे बच्चों को सही शिक्षा प्रदान करते एवं इन्हे किस तरह से उठना बैठना चाहिए यह सिखाते हैं .इस दौरान मौके पर विद्यालय के प्राचार्य निसार अहमद, वार्ड संख्या दस के पार्षद उषा पासवान, डाक्टर एस ए खान पार्षद अब्दुल हाउस गड्डू खान भोला पासवान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली