आसनसोल : पश्चिम बर्दवान फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को रविंद्र भवन में एक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में पश्चिम बर्दवान जिले के अलावा बीरभूम, बांकुड़ा एवं पुरुलिया जिले के फोटोग्राफर भी मौजूद हुए। इस दौरान फोटोग्राफरों को अत्याधुनिक तकनीक की जानकारी दी साथ ही फोटोग्राफी के लिए जिन अत्याधुनिक सामग्रियों की आवश्यकता होती है वह भी उपलब्ध कराए गए। इस विषय में एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूप रजक ने बताया कि इससे पहले इस तरह के आयोजन दिल्ली-मुंबई आदि इलाकों में होते थे, परन्तु वहां पहुंचना सबके लिए संभव नहीं था। इसलिए आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे यहां के फोटोग्राफरों में काफी उत्साह है एवं उन्हें नया सीखने को मिल रहा है। इस दौरान फोटोग्राफरों को अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए तथा इसकी जानकारी दी गई। फोटोग्राफरों को ट्रेनिंग देने के लिए बाहर से फोटोग्राफर विशेषज्ञ बुलाए गए थे जिन्होंने तकनीकी की जानकारी दिए।









0 टिप्पणियाँ