छह दिवसीय गुरमत विंटर कैम्प का समापन




जामुड़िया- गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से छह दिवसीय गुरमत चेतना विंटर कैंप का आयोजन की समाप्ति हुई. गुरमत लहर ओर्गनाइजेसन के सदस्य सोहन सिंह ने बताया कि 24 तारीख से लेकर 30 तारीख तक ह बर्दवान, चितरंजन ,कुमार डूबी, पानागढ़, गायघाटा,जगत सुधार बेनाचिटी, बर्नपुर, गोविंद नगर में यह आयोजन किया गया था. इन सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीओ के द्वारा बच्चों के लिए  लंगर की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था की सेवा की गई  थी. शुक्रवार के दिन किया गया इस कैंप के दौरान काफी  बच्चों ने जगह जगह में हिस्सा लिया शनिवार के दिन सारे ही कैंप का फाइनल आयोजन गुरुनानक कम्युनिटी हॉल आसनसोल में किया जाएगा, जहां पर सब जगह से बच्चे इकट्ठा होंगे उनके द्वारा अच्छे प्रदर्शन किए गया है .






 कार्यक्रम के इसके बाद बच्चों को प्रोत्साहन के लिए गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से पुरस्कृत भी किया जाएगा , इस कार्यकर्म में विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीय को  निमंत्रण दिया गया है. सारा कार्यक्रम सभी इलाके के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीयों सिख संस्थाएं स्त्री सत्संग सभा एवं संगत के सहयोग से हो रहा है. आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा कार्यक्रम के लिए पूरा सहयोग किया जा रहा है. 31 तारीख को पूरी लंगर की सेवा के साथ अन्य सेवाएं भी आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दे रही है .शुक्रवार के दिन आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह भरारा ने कहा इस तरह का कार्य बहुत ही सराहनीय है .आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हर समय गुरु मेहर ऑर्गेनाइजेशन के इस मुहिम के साथ है. वही जगत सुधार बेनाचट्टी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान तजिंदर सिंह एवं सचिव बलविंदर सिंह ने कहा सिख प्रचार के लिए गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन जो कार्य कर रही है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी उनका पूरा हर समय साथ देगी. ,आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से सुरजीत सिंह मक्कड़ तरसेम सिंह रंजीत सिंह जसपाल सिंह ने कहा हमारी संस्थाएं हर समय सामाजिक कार्य एवं सिख प्रचार के लिए कार्य करने के लिए तत्पर रहती है, और अच्छे कार्यों में हर समय गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन के साथ हैं. कानपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सुरेंद्र सिंह तूने कहा इलाके में स्थित प्रचार एवं बच्चों को  मार्ग दिखाने वाली संस्था

 गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है ,और हम लोग हर समय इस तरह के कार्यों की सराहना करते हैं .बर्दवान , प्रतापपुर के प्रधान ने कहा इतनी दूर आकर भी हम लोगों के बच्चों को अच्छा ज्ञान बांट रही है. गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन हम लोग तहे दिल से इन लोगों का धन्यवाद करते हैं. बर्दवान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सह आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन महेंद्र सिंह सलूजा ने कहा हम लोग हर समय किसी भी तरह की सहायता गुरमत लहर आर्गेनाइजेशन को लगे हम लोग जरूर उनकी कमी को पूरा करेंगे गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन जिस तरह से इलाके में प्रचार कर रही है बहुत ही अच्छा कार्य है .इस पूरे कैंप का फाइनल 31 तारीख को आसनसोल के गुरुनानक कम्युनिटी हॉल में किया जाएगा. जहां पर सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा इस कार्यक्रम में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रचारक हेड जगदेव सिंह पहुंच रहे हैं .उन्होंने इस कार्यक्रम में सफल बनाने के लिए शिरोमणि  गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तरफ से प्रचारक भी भेजे हैं, गुरमत एजुकेशन सोसाइटी यू एस ए की तरफ से गुरजोत सिंह नलवी ने अपनी पूरी प्रचारक टीम के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवा की.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली