रानीगंज-बीते दिनों मेदनीपुर के नंद कुमार में वामपंथी संग़ठन माकपा के समर्थकों ने मिलकर आवास योजना में हुए भ्रष्टाचार के आरोप में बीडीओ कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था, लेकिन वहां पर काफी हंगामा हुआ, पुलिस द्वारा माकपा कर्मियों तथा समर्थको पर लाठीचार्ज किया गया,20 से 25 माकपा नेताओं को गिरफ्तार किया गया. उस हंगामे और अत्याचार के विरोध में शनिवार को रानीगंज माकपा एरिया कमेटी की तरफ से माकपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन रानीगंज के मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल के समक्ष शुरू हुआ, सबसे पहले पथ सभा का आयोजन कर बीते दिनों मेदनीपुर में हुए माकपा पर अत्याचार की तीव्र निंदा की गई, और आवास योजना में व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, माकपा नेता हेमंत प्रभाकर ने कहा के वामपंथी सड़कों पर उतरकर तृणमूल कांग्रेस की धांधली का विरोध कर रही है पुलिस उन पर लाठीचार्ज कर उनके प्रदर्शन को रोकना चाहती है, वह साफ-साफ तृणमूल की तरफ झुकी हुई है, आवास योजना में सिर्फ टीएमसी कार्यकर्ताओं तथा उनके समर्थकों को आवास दी जा रही है .बल्लभपुर पंचायत प्रधान तथा उनके सभी सगे संबंधियों को आवास दी गई है,जबकि विरोधी दल करने वाले जरूरतमन्दो को भी आवास नहीं दी जा रही है. पथ सभा के पश्चात समर्थकों ने एक विरोध रैली निकाली, जो नेताजी सुभाष स्टेचू से शुरू होकर सिआर रोड, इतवारी मोड, बड़ा बाजार होते हुए कई इलाकों की परिक्रमा कर माकपाइयों पर हुए अत्याचार के भारी विरोध जताते हुए वापस मारवाड़ी अस्पताल के समक्ष पहुंचकर समाप्त हुई.इस प्रदर्शन में रानीगंज के पूर्व विधायक रुनु दत्ता, सुप्रिया रॉय, देवीदास बनर्जी, अनूप मित्रा आदि उपस्थित रहें.











0 टिप्पणियाँ