सीनियर छात्रो ने दिखाई जूनियर छात्रो पर दबंगई,बनाया मारपीट का वीडियो



रांनीगंज कोयलांचल के कुछ अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में सीनियर कक्षा के छात्रों द्वारा बाहरी कुछ युवकों को लेकर जूनियर छात्रो पर विद्यालय के बाहर दबंगई करने की घटना लगातार प्रकाश में आ रही है.हालांकि इन मामलों में स्कूल प्रबंधन भी बेबस नजर आ रही है. ऐसी ही घटना पुनः एक बार सोमवार की दोपहर रानीगंज के मंगलपुर स्थित एक निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में घटी. वार्ड नम्बर 34 के रामबगान में रहने वाले स्कूल के 11वीं कक्षा के एक छात्र के साथ ऐसी ही घटना हुई. मंगलवार को छात्र और उसके पिता सह अन्य अभिभावक और राम बगान क्षेत्र के निवासियों ने उक्त अंग्रेजी माध्यम स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया और स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत की. छात्र ने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे यह छात्र स्कूल की छुट्टी के बाद बस से घर लौट रहा था. इस दौरान स्कूल के सामने बस को स्कूल के तीन छात्र सह कई युवकों ने छात्र को बस से उतार दिया और मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गए. छात्र की शिकायत के अनुसार, फिर वे उसे स्थानीय इलाके में एक सुनसान जगह पर ले गए और उसकी बुरी तरह पिटाई की और पिटाई की,उससे माफी मंगवाए और ये सारी बातें कैमरे में क़ैद कर लिया,आरोप है कि अन्य छात्र के साथ दूसरे छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग के चलते उन्होंने उसे बुरी तरह पीटा और प्रताड़ित किया. बाद में उन्होंने छात्र को छोड़ दिया. यह पहली बार नहीं है जब छात्र और उसके परिवार के सदस्यों ने शिकायत की है.इससे पहले भी उन्होंने कुछ अन्य छात्रों को इस तरह से पीटा था और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं.इस घटना से अभिभावकों में काफी उत्तेजना फैल गई साथ ही छात्र के परिवार के सदस्य आतंकित हो गए है.उन्होंने स्कूल के प्राचार्य को एक लिखित अनुरोध करते हुए छात्रों और उनके साथियों को प्रताड़ित करने के लिए उचित सजा की मांग की गई. हालांकि इस संबंध में स्कूल प्राचार्य से बार-बार सम्पर्क करने पर कोई जवाब नहीं आया. गौरतलब है कि इस स्कूल के कुछ छात्रों ने हाल ही में नकली आग्नेयास्त्रों के साथ एक छोटा वीडियो भी बनाया था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी, उस समय पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और माता-पिता को बुलाया. और कुछ दिन पहले इस स्कूल से कक्षा 4 का एक छात्र लापता हो गया था और उस वक्त भी स्कूल परिसर में काफी हंगामा हुआ था, चूंकि इस तरह की घटना मंगलपुर के इस स्कूल में कई बार हो चुकी है, ऐसे में माता-पिता के मन में स्वाभाविक रूप से इस स्कूल को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. उन्होंने स्कूल के माहौल पर भी सवाल उठाए. इन सभी घटनाओं के होते हुए भी पुलिस प्रशासन को कुछ जानकारी नहीं दी गयी. कई अभिभावकों ने दावा किया है कि स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था सही नहीं है,प्राचार्य को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली