जामुड़िया-बीते दिन जामुड़िया में एक बड़े भाई द्वारा छोटे भाई की डंडे से पीटकर हत्या कर शव को बोरे में बन्द कर एक परित्यक्त खदान में फेंके जाने की घटना का पुलिस ने आरोपी को लेकर हत्याकांड की पुर्ण निर्माण करता. ज्ञात हो कि बीते 14 दिसंबर को जामुड़िया के साकरी कुमारडी इलाके में बंद पड़े एक अवैध परित्यक्त कोयला खदान के अंदर से एक क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया था ,यह शव जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के मदनतोड़ ग्राम पंचायत अन्तर्गत लछूधौड़ा निवासी राजकुमार किस्कू का शव था .मृतक राजकुमार की पत्नी ने बताया कि सात दिनो पूर्व उसके पति राजकुमार किस्कू को उसके बड़े भाई किसन किस्कू ने मार डाला था, किशन किस्कू ने पहले राजकुमार के सिर पर डंडे से वार किया और फिर बिजली के तार से उसका गला घोंट दिया साथ ही इस मामले के बारे में किसी को बताने पर मुझे भी जान से मारने की धमकी दी थी. राजकुमार किस्कू की पत्नी ने यह भी कहा कि उसके पति के बड़े भाई किसन किस्कू उसके साथ अवैध संबंध को लेकर बार-बार तंग करता था, इस प्रस्ताव से सहमत न होने पर उसके पति राजकुमार की हत्या कर दी गई. उसके बाद जिस दिन राजकुमार का शव बरामद हुआ उस दिन राजकुमार की पत्नी व पिता ने जामुड़िया थाने जाकर किसन किस्कु के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी और पूरी घटना बताई थी. इस घटना और शिकायत पर जामुड़िया थाने की पुलिस ने किसन किस्कू को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था ओर सात दिनों की रिमांड पर लिया था. आज उसके बड़े भाई किसन किसकू ने अपने छोटे भाई की हत्या कैसे की थी उसे दुहराने के लिए जामुड़िया थाना ने उसके घर जाकर पुवाल का एक पुतला बनाया गया ओर उस हत्या के घटनाक्रम को पुर्ण निर्माण किया गया,हत्या के बाद वह शव को परित्यक्त खदान में फेंका था , वह भी घटना को पुनर्निर्माण कर फिर से दोहराया गया.












0 टिप्पणियाँ