रानीगंज- बड़ा दिन के अवसर पर रानीगंज के सीआरसोल स्थित युवा समाजसेवी उत्तम गोप के द्वारा अंचल के एक सौ जरूरतमंद महिला पुरुषों को कंबल प्रदान किया गया .इस अवसर पर अंचल के समाजसेवी शिबू गोप, ननकी गोप , आशा गोप, महुआ तफादार,नैना गोप आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे .इस मौके पर उत्तम गोप ने बताया कि शीतकालीन में इस वर्ष कड़ाके की ठंड पड़ रही है एवं अंचल में काफी ऐसे जरूरतमंद लोग हैं , जिनके पास शीत वस्त्र नहीं है, उन लोगों को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने स्तर से थोड़ा बहुत प्रयास किया है, एवं अंचल के गरीब बस्ती के लगभग एक सौ लोगों को कंबल प्रदान करने का चेस्टा किया है. वयोवृद्ध शिबू गोप ने कहा की दूसरे का दर्द को अपना दर्द समझ कर लोगो की सेवा करना ही सबसे बड़ा मानवता धर्म है.










0 टिप्पणियाँ