चित्तरंजन-चितरंजन महिला समिति स्कूल में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन एंव निष्पादन मशीन लगाई गई, जिसका उद्धघाटन गुरुवार चित्तरंजन चक्र के स्कूल निरीक्षक पापिया मुखर्जी द्वारा किया गया।
प्रधानाध्यापिका सोमा साहा ने कहा कि करीब 30 हजार रुपये की लागत से सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और निष्पादन मशीन लगाई गई है जिससे सभी छात्राओं को सिर्फ 5 रुपये में सैनिटरी नैपकिन मिलेगा। छात्राओं को सस्ते में नैपकिन मुहैया कराने के उद्देश्य से वेंडिंग मशीन लगाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि यह मशीन लगने से बालिकाओं की हाइजीन संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान होगा। साथ ही छात्राओं को अब स्कूल आने में समस्या नही होगी।










0 टिप्पणियाँ