अंडाल--: कजोड़ा एरिया के पारासकोल कोलियरी में (केकेएससी) आईएनटीटीयूसी की ओर से पीट सभा का आयोजन किया गया।इस सभा में दर्जनों ने के.के.एस.सी के माहा मंत्री व जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह के हाथों केकेएससी का झण्डा थामा और के.के.एस.सी में शामिल हुए।सभा को संबोधित करते हुए हरेराम सिंह ने कहा कि आप लोग सभी जानते है आसनसोल में एक दुखद घटना घटी है।इस घटना के वजह से ही बी.जे.पी की पोल खुल गयी।उनके पास आदमी इस तरह जमा नही हो रहे है इस लिए धर्म के नाम पर लोगो को बुलाकर मीटिंग किया जाता है।500 कम्बल है और 5000 लोगों को बुलाया जाता है। जिसका नतीजा है ऐसे दर्दनाक घटना आसनसोल में घटा जिसमें तीन की मौत भी हो गया,
इस दौरान रुपेश यादव,सुदर्शन सिंह,हरेंद्र गिरी,गौतम मंडल,समशेर खान,सुजीत घोष,काजोल मांझी,राज किशोर ठाकुर आदि सभी के.के.एस.सी के सदस्य गण उपस्थित रहे।









0 टिप्पणियाँ