रांनीगंज- रानीगंज के षष्ठीगरिया स्तिथ पब्लिक लाइब्रेरी में आसनसोल नगर निगम के रांनीगंज बोरो के स्वास्थ्य कर्मचारियों की एक विशेष बैठक हुई. इस बैठक में आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के एमएमआईसी दिव्येंदु भगत ,पार्षद शहजादा अंसारी, अख्तरी खातून, आलोक बोस, शक्ति रुईदास, डॉक्टर सुभाष चंद्र मंडल, डॉ एस माझी, डॉक्टर दीपक गांगुली सहित नगर निगम के तमाम स्वास्थ्य कर्मचारी गण उपस्थित थे. यहां पर 9 जनवरी से आसनसोल नगर निगम द्वारा मीजल्स और रूबेला की रोकथाम के लिए बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम पर चर्चा हुई. ज्ञात हो कि आसनसोल नगर निगम द्वारा आगामी 9 जनवरी से पूरे आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में मीजल्स रूबेला की रोकथाम के लिए 9 महीने से लेकर 15 साल तक के बच्चों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी ,आज की बैठक में इसी मुद्दे पर चर्चा हुई.











0 टिप्पणियाँ