रांनीगंज-हर घर में पेयजल उपलब्ध कराना मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है . पानी उपलब्ध कराने की पहल को अमल में लाने के लिए रानीगंज की पंचायत इलाकों में जल परियोजना का उद्घाटन करने का काम शुरू हो गया है. इस मुद्दे को देखते हुए शुक्रवार को पंचायत समिति अध्यक्ष विनोद नोनिया, पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष सुभद्रा बाउरी सहित प्रधान उप प्रधान तथा अन्य लोग रानीगंज की एगरा ग्राम पंचायत के साहेबगंज गांव के हर घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के शिलान्यास तथा उद्घाटन में शामिल हुए .ज्ञात हो कि इस जल परियोजना के क्रियान्वयन के लिए करीब 86 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. जिससे सभी घरों में जल सेवा पहुंचाना संभव हो सकेगा. रानीगंज सामुदायिक विकास विभाग में ग्राम विकास के क्षेत्र में किये जाने वाले उपायों को लेकर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रधान, उप प्रधानों एवं पंचायत के समस्त सदस्यों के साथ विशेष बैठक आयोजित की गयी. पंचायत समिति के अध्यक्ष विनोद नोनिया ने बताया कि पंचायत की विभिन्न समस्याओं जैसे सीवरेज नालों की सफाई, क्षेत्र की खराब सड़कों की सफाई और सभी ग्रामीणों को पीने का पानी कैसे उपलब्ध कराया जाए, इनको ध्यान में रखते हुए यह बैठक की गई. इस बैठक में रानीगंज की 6 ग्राम पंचायतों की विभिन्न समस्याओं को पंचायत के सदस्यों एवं मुखियाओं द्वारा उठाया गया, जिस पर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि इनके समाधान के लिए पहल की जाएगी . इस संदर्भ मे विनोद नोनिया ने कहा कि आज मुख्यमंत्री की हर घर जल परियोजना की शुरुआत हुई .आने वाले 3 से चार महीनों में हर घर पेयजल का सपना पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि एगरा, नूतन एगरा ,साहिबगंज ,नूपुर आदि क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या दूर हो जाएगी, वही काला झरिया से पानी की आपूर्ति में जो तकलीफ हो रही थी उसको देखते हुए प्रशासन द्वारा सीधे मैथन से पानी की आपूर्ति करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि इस पूरे क्षेत्र में पानी घर घर पहुंचाने की परियोजना की आधिकारिक शुरुआत 5 जनवरी से हो जाएगी. इस परियोजना से जुड़े एक अधिकारी सुब्रत साहा ने बताया कि आज से हर घर जल परियोजना की आधिकारिक शुरुआत हो गई लोगों के घरों तक पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी हालांकि अभी भी रिजरवयर बनाए नहीं गए हैं लेकिन उन्होंने बताया कि उनको बनाने का टेंडर हो चुका है .अगले 6 महीनों के अंदर वह काम भी पूरा कर लिया जाएगा .अभी पंप के जरिए घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस परियोजना का लाभ एगरा सहित बल्लवपुर नूपुर साहिबगंज आदि क्षेत्र के लोगों को मिलेगा . स्थानीय निवासी ने कहा कि इस दिन के लिए उन्होंने बीते 2 सालों से काफी मेहनत की है, उन्होंने कई दफ्तरों के चक्कर काटे हैं और आज उन्हें बेहद खुशी है कि साहिबगंज में इस परियोजना की शुरुआत हुई.









0 टिप्पणियाँ