रांनीगंज-साल के आखिरी दिन पुस्तक मेले में नर्म सर्दी का आनंद उठाते हुए बाउल संध्या में लोग भारी संख्या में उमड़े. यहां कोलकाता के प्रमुख बाउल लक्ष्मण दास नए साल से पहले रानीगंज में पहुंचे. रानीगंज विधायक सह आसनसोल दुर्गापुर विकास परिषद के अध्यक्ष तापस बंद्योपाध्याय, आसनसोल नगर निगम के अध्यक्ष अमरनाथ चटर्जी, तापस तिवारी और अन्य सभी गणमान्य लोग उपस्थित हुए.इस बाउल संध्या में रानीगंज एवं ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में प्रसिद्ध बाउल कलाकार लक्ष्मण दास के मधुर गीतों में सराबोर हूए. उन्होंने एक के बाद एक बाउल गीत गाकर सबका दिल जीत लिया. श्रोताओं की तरफ से अलग-अलग बाउल गाने का अनुरोध भी आया,जिसे बाउल गायक ने सहर्ष स्वीकार करते हुए पूरा किया. वहीं पुस्तक मेला में बर्दवान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अंशुमान कर ने मेला में आयोजित सेमिनार भारतीय संस्कृति और सभ्यता पर व्यख्यान दिए.










0 टिप्पणियाँ