श्री जीण जयंती सेवा समिति की ओर से रजत जयंती की 25वी वार्षिक उत्सव एवं बसंत उत्सव का दो दिवसीय समारोह



रानीगंज: जीन जयंती सेवा समिति रांनीगंज के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष में 21 और 22 दिसंबर को वार्षिक उत्सव के साथ-साथ बसंत उत्सव के रूप में मनाना आरंभ किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को 108 मीटर लंबी चुनरी की शोभायात्रा 351 महिलाओं के द्वारा निकाली गई. इस कार्यक्रम में देश के कोने कोने से श्रद्धालु आए हैं,और कम से कम 20 समिति देश के अलग-अलग कोने से जैसे भागलपुर,दुमका, खड़गपुर, गुवाहाटी,जलपाईगुड़ी,सूरत से यहां रानीगंज आ रही हैं. करीबन 100 श्रद्धालु कोलकाता से आए हैं.






शोभायात्रा के पश्चात रानीगंज सराफ भवन में संध्या 6 बजे से मेंहदी उत्सव मनाया गया.

इस उत्सव में लगभग 300 महिलाओं को मेंहदी लगाई जाएगी।

जीण जयंती सेवा समिति के सचिव " रवींद्र कुमार खेतान ने बताया कि गुरुवार को सुबह से मारवाड़ी युवा समेलन ग्राउंड में 400 महिलाओं के द्वारा एक जैसी साड़ी और चुनरी में मां का मंगल पाठ किया जाएगा.

 दोपहर से मां के भजनों का कार्यक्रम है,और संध्या में चुनरी महोत्सव,गजरा महोत्सव है,और लगभग 51 महिलाओं के द्वारा मां की महा आरती का कार्यक्रम की जाएगी.

 उन्होंने बताया कि हमारे 2 गुरुजी "मातादेव जी पराशर, और "पलाश जी पराशर, जो गोरिया राजस्थान जीण धाम के पुजारी है उनके सानिध्य में यह आयोजन सम्पन्न होगी.

दूसरी और शोभायात्रा में शामिल भक्तो को बर्न्स प्लाट सहित विभिन्न स्थानों में चाय,पानी बिस्कुट की व्यवस्था की गयी थी.संस्था के रांनीगंज शाखा के प्रतिष्ठाता दिनेश दारूका ने बताया राजस्थान के सीकर जिले के अरावली।पर्वत में विराजी माँ दुर्गा के स्वरूपा जीण माता की संस्था की स्थापना स्वर्गीय गोविंद राम खैतान के आशीर्वाद से रमेश लोयलका,शैलेश खैतान,अरुण खैतान,सहित संस्था के अन्य सदस्यों के प्रयास से की गयी थी,आज यह संस्था वट वृक्ष के रूप में परिणित हो गयी है,अगले वर्ष तक जीण माता के भब्य मंदिर की भी स्थापना हो जाएगी.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली