रानीगंज: रानीगंज के श्री महावीर व्यायाम समिति टी-10 तीन दिवसीय डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रविवार रात को हुई.
टूर्नामेंट का फाइनल मैच श्री कृष्णा वॉरियर और रॉयल केयर फाइटर्स टीम के बीच रोमांचक खेल प्रदर्शित किया गया.
इस क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन बनी श्री कृष्णा वॉरियर्स और इस टूर्नामेंट मैं 6 टीमों ने हिस्सा लिया था.
फाइनल में श्री कृष्णा वॉरियर्स एंड रॉयल केयर फाइटर्स के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई.
टॉस जीतकर श्री कृष्णा वॉरियर्स ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया.
रॉयल केयर फाइटर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 126 रन का लक्ष्य प्रदान किया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री कृष्णा वॉरियर्स की टीम ने सिर्फ 7.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 127 रन के लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया.
टीम की तरफ से खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए “अंकित केडिया, ने सिर्फ 22 गेंदों में 92 रन की आक्रामक पारी खेली और अपनी पारी के दौरान 14 गगनचुंबी छक्के और 2 चौके मारे.
क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन बनी श्री कृष्णा वॉरियर्स की टीम को ट्रॉफी देकर समानित किया गया.
रनरअप टीम रॉयल केयर फाइटर्स को भी ट्रॉफी देकर समानित किया गया.
टूर्नामेंट मैं शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का पुरस्कार “धीरज पटवारी, को दिया गया.
टूर्नामेंट में 215 रन बनाने वाले धीरज पटवारी को ही मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया.
क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर श्री महावीर व्यायाम समिति के सदस्यों में काफी उत्साह नजर आया और डे–नाइट मैच का उन्होंने जम कर लुत्फ उठाया.
शरद कनोडिया जी महावीर व्यायाम समिति के अध्यक्ष है, उन्होंने बताया कि “डे–नाइट टी-10" टूर्नामेंट काफी लोकप्रिय हुआ. हर संस्था के लोगो को हर वर्ष इसका इंतजार रहता है.हमारी संस्था हमेशा से ही खेल कूद को बढ़ावा देना का प्रयास करती है,और हमारी कोशिश रहती है की संस्था के सदस्यों को खेल कूद के प्रति प्रोत्शाहित किया जाय. इसी उद्देश्य से प्रति वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. टूर्नामेंट को सफल बनाने में प्रोजेक्ट चैयरमेन अर्पित मुरारका,सचिव अंकुर केडिया,कृष्ण कुमार तोदी,अभिषेक पोद्दार,अनुज पारीक एवं अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही.









0 टिप्पणियाँ