अंडाल ---केंदा एरिया के सी.एल जामबाद में ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर्स ऑफिशियल एसोसिएशन ई.सी.एल की ओर से बैठक का आयोजन किया गया .इस बैठक में माइनिंग कम्युनिटी का ऐ.आई.डी.ई.ओ.ए में सेंट्रल कमिटी की उपस्थिति में मिलन हुआ. ऐ.आई.डी.ई. ने पूरी गर्मजोशी के साथ नई टीम का स्वागत किया. इन मांगों में मुख्य रुप से 10-12 साल से प्रमोशन ना होना, 3-3 साल पर टाइम बॉन्ड प्रमोशन, कैडर स्कीम 1993 का लागू करना,माइनिंग स्टाफ को बी टाइप आवास,ओवरमैन पद का नाम जूनियर इंजीनियर करना, साथ ही माइनिंग कम्युनिटी पर हो रही शोषण पर भी चर्चा हुई.
ऐ.आई.डी.ई.ओ.ए ईसीएल राष्ट्रीय महासचिव आर.के तिवारी ने इन सभी बातों को गंभीरता से सुने एवं आश्वासन दिए की अन्याय के खिलाफ ऐ.आई.डी.ई.ओ.ए आपके साथ सदैव खड़ा रहेगा और पूरी ताकत के साथ लड़ेगा.इन्ही मांगों को लेकर 12 जुलाई को कोल इंडिया मुख्यालय पर महा धरना का आयोजन किया जायेगा. इस धरने में सीएल जामबाद की उपस्थिति सम्मान जनक हो, साथ ही सी.एल जामबाद कोलियरी में ऐ.आई.डी.ई.ओ.ए की नई कमेटी का गठन किया गया.इस दौरान ऐ.आई.डी.ई.ओ.ए महा सचिव राजेश कुमार,ई.सी.एल अध्यक्ष शोभेन चटर्जी,किशोर रजवाड,दिनेष यादव,राजू मालाकर,मुकेश पांडेय आदि सभी सी.एल जामबाद के ऐ.आई.डी.ई.ओ.ए के सदस्य उपस्थित रहे.
0 टिप्पणियाँ