जामुड़िया --- अंडाल थाना क्षेत्र के परासकोल कोलियरी इलाके में बीते रात चोरों ने 6 दुकानों का एडबेस्टस सीट तोड़कर हजारों रूपये की नग्दी सहित काफी समानों की चोरी कर ली . घटना से क्षेत्र के दुकानदारों में दहशत का माहौल है. क्षेत्र के व्यवसायियों का कहना है कि क्षेत्र में अक्सर चोरी की घटनाएं हो रही हैं. दुकानदार असुरक्षा महसूस कर रहे हैं. पुलिस को चोरी की सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पडताल शुरू कर दी है.जिन दुकानों में चोरी हुई है उनमें दशरथ बर्नवाल के दुकान का एडबेस्ट्स सीट का छत तोड़कर 60 से 70 हजार रुपए मूल्य का चौकर ,बेसन आटा नष्ट कर दिया और नग्दी लेकर फरार हो गया.पूजा स्टोर के मालिक मुन्ना बर्नवाल ने बताया रात को उनके दुकान का एडबेस्ट्स तोड़कर दो से ढाई हजार नग्दी, सिगरेट, गुटखा लेकर चोर फरार हो गया. छोटू बर्नवाल के किराना दुकान का एडबेस्ट्स का छत तोड़कर नगदी पांच हजार रुपए और अन्य समान की चोरी कर ली गयी. कान्हाई लाल कूंडू के मिठाई दुकान का छत का भी एडबेस्ट्स तोडकर नग्दी और सिगरेट गुटखा तथा अन्य समान की चोरी कर ली गयी. अरूण वर्णवाल के हार्डवेयर दुकान तथा कांता सिंह जनरल स्टोर के छत का एडबेस्ट्स तोड़कर चोरी करने का का प्रयास किया गया लेकिन सफल नही हो पाये.
दुकान मालिकों के मुताबिक रात चोरों का एक समूह इलाके में आया और एक के बाद एक 5 से 6 दुकानों के एडबेस्ट्स तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश कर सामान इधर उधर बिखेरकर समान तथा कैश बॉक्स में रखे रुपये ले गये. व्यापारियों ने पुलिस से मांग किया है की रात में पुलिस इस इलाके में गश्त लगाए,औऱ चोरों को पकडे, साथ ही ऐसी व्यवस्था करे की फिर दोबारा चोरी की घटना न घटे.













0 टिप्पणियाँ