शत्रुघ्न सिन्हा के डायलॉग खामोश पर अग्निमित्रा ने किया कटाक्ष




आसनसोल : बॉलीवुड अभिनेता राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा डायलॉग खामोश बहुत मशहूर रहा है। उनके बोलने के अंदाज को सुनने के लिए लोग काफी उत्सुक रहते हैं। लेकिन इसी खामोश पर भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि हवा में डायलॉग बोलने से नहीं होगा। हालांकि ये लोग अपने नेत्री से डायलॉग बोलना सीख कर आए हैं। वे भाजपा को खामोश कराना चाहते हैं। क्योंकि जिस तरह यहां राजनीतिक हत्या हो रही है।नगर निगम चुनाव में हिंसा हुई। जिस तरह विपक्षी कार्यकर्ताओं की हत्या, बलात्कार की घटनाएं हो रही है। इसके विरोध में भाजपा आवाज उठाती है। राज्य में भाजपा किसका प्रतिवाद कर रही है। इस प्रतिवाद को शत्रुघन सिंहा खामोश खामोश बोलकर खामोश कराना चाहते हैं। तो 12 तारीख को पता चल जाएगा कि खामोश भाजपा होगी या तृणमूल कांग्रेस। कोई डायलॉग बोल ही सकता है। लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा यहां कुछ नहीं कर पाएंगे। उनका मैं बहुत सम्मान करती हूं। क्योंकि उन्होंने मनोरंजन की दुनिया में जो अपना योगदान दिया है। इसके लिए वे श्रद्धा के पात्र हैं। लेकिन आसनसोल में उनका कोई कार्य नहीं है। क्योंकि वह आसनसोल के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। आसनसोल की क्या समस्या है। इससे उनका कोई अभिज्ञता नहीं है। यहां रोजगार नहीं है, स्वास्थ व्यवस्था चरमराई हुई है। शिक्षा की सही व्यवस्था नहीं है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने एक बाहरी व्यक्ति को लाकर यहां क्यों खड़ा कर दी पता नहीं। अग्निमित्रा पाल यही नहीं रूकी। उन्होंने कहा कि राज्य के माननीय मुख्यमंत्री ने ही हम लोगों को सिखाया है कि देश के दूसरे राज्य के लोग यदि पश्चिम बंगाल में आए तो उसे बाहरी कहा जाए। जबकि ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश गई तो वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कभी इन्हें बाहरी नहीं कहा। जिस तरह ममता दीदी विधानसभा चुनाव में भाजपा नेताओं को बाहरी बताती थी। आज मैं भी यही कहना चाहती हूं कि आसनसोल अपनी बेटी को चाहता है। यहां किसी बाहरी व्यक्ति की आवश्यकता नहीं है। यह यह बातें हैं अग्निमित्र पालने सोमवार को बर्नपुर इलाके मैं मंदिरों में पूजा करने के दौरान कहीं। वह भाजपा नेता पवन सिंह के साथ जिन्हें मंदिर में ले जाने का दायित्व दिया गया है। अग्निमित्र पाल ने बर्नपुर बारी मैदान स्थित शिव मंदिर, जगरनाथ मंदिर मे पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ली। इस मौके पर परिमल पाल, पवन सिंह कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली