रानीगंज- मंगलवार को कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से पदोन्नति के आदेश जारी किए गए थे, जिसके तहत इसीएल के कुनूस्तुरिया एरिया के भी कई अधिकारियों के पद में उन्नति की गई है. इस मौके पर कुनूस्तुरिया क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने पदोन्नत हुए अधिकारियों को बधाई दी, इसके साथ ही आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहने को कहा.क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने कहा की पदोन्नति का मतलब आपके कार्य में इजाफा आपकी जिम्मेदारी में बढ़ोतरी, इसलिए कार्य में कई तरह की चुनौतियां आएंगी जिसे आप सभी को अपने अपने तरीके से पार करने होंगे तभी आप एक सक्षम अधिकारी बन पाएंगे. पदोन्नति हुए अधिकारियों में डॉक्टर पूनम चौधरी, सुरजीत सामल, अजीत कुमार पासवान, तापस दास, यूके सिंह शामिल है.










0 टिप्पणियाँ