रानीगंज-16सूत्री मांगों का ज्ञापन ऑल इंडिया सेंटर अर्बन एंड रूरल डेवलपमेंट कमेटी पश्चिम बंगाल शाखा ओर से सातग्राम एरिया महाप्रबंधक को सौंपा गया. संस्था के अध्यक्ष अनल मुखर्जी ने बताया कि सातग्राम एरिया के महाप्रबंधक से बातचीत हुई है, उन्होंने हमारे सभी समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने का आश्वासन दिया है. अनल मुखर्जी ने बताया कि हमारी मांगो में सबसे पहली मांग रखी गई कि जितने भी जमीनों में ईसीएल ने खनन किया है. उन सभी जमीनों को पहले अधिग्रहण किया जाए उसके बाद वहां खनन का कार्य किया जाए. इसके बाद उन्होंने कहा कि ईसएल की तरफ से खनन के लिए कई पेड़ काटे गए. जिससे वातावरण पर प्रभाव पड़ा है .वृक्षारोपण की मांग हमारे संस्था की तरफ से की गई है. तिराट पंचायत इलाके में चार तालाब थे जिसे भी ईसीएल ने अधिग्रहण कर लिया है, जिससे किसानों को सिंचाई की दिक्कत हो रही है.इस विषय पर महाप्रबंधक ने जल्दी सिंचाई व्यवस्था किसानों के लिए पूरी करने का आश्वासन दिया. संस्था की तरफ से यह भी कहा गया कि हाईवॉल माइनिंग की वजह से प्रदूषण बढ़ेगा जिससे कई रोग भी बढ़ेंगे .इसलिए तिराट पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे और ब्लड लैबोरेट्री की व्यवस्था की जाए, इस विषय पर जीएम ने कहा एक्स-रे करवाने की व्यवस्था की जाएगी, लेकिन ब्लड लैबोरेट्री के लिए इलाके वासियों को दिक्कत नहीं आएगी. इन सबके अलावा जो किसान हाईवॉल माइनिंग की वजह से बेकार हो गए हैं उन्हें किसी न किसी रूप में रोजगार देने की व्यवस्था की मांग की गई जिसे भी महाप्रबंधक ने यथासम्भव पूरा करने का आश्वासन दिया. संस्था के अध्यक्ष अनल मुखर्जी ने आगे बताया की महाप्रबंधक से उन्होंने यह भी मांग रखी है कि सातग्राम इलाका से तिराट जाने के लिए एकमात्र नोनिया नदी का सहारा लेना पड़ता है, नतीजा इस दूरी को पूरा करने में 3 किलोमीटर जाना पड़ता है, इस दूरी को कम करने के लिए नोनिया नदी के ऊपर एक ब्रिज की व्यवस्था की जाए ताकि नेशनल हाईवे 2 की दूरी कम हो जाए. हालांकि इस विषय पर भी महाप्रबंधक ने संज्ञान लेते हुए तुरंत ही अधिकारियों को निरीक्षण के लिए भेजा. महाप्रबंधक द्वारा दिए गए आश्वासन से संस्था के सदस्य काफी खुश नजर आए.











0 टिप्पणियाँ