जामुड़िया : जामुड़िया के इकड़ा औधोगिक क्षेत्र के शिवमधातु उद्योग करखाना में कार्यरत केशवडांगा के 27 वर्षीय बापी हांसदा नामक एक व्यक्ति की कारखाना में कार्य करने के दौरान अस्वस्थ होने के बाद अस्पताल में मौत होने के तीन वर्ष बीत जाने पर भी मुआवजा नहीं मिलने के पर मंगलवार को जादुडांगा स्थित केशव डांगा पाड़ा के लोगों ने करखाना गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बापी के परिजनों ने बताया कि करखाना में कार्य करने के दौरान बापी के अस्वस्थ होने के बाद इलाज के लिए ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन खराब स्थित को देखते हुए उसे बांकुड़ा मेडिकल अस्पताल ले जाया गया ,जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो थी.तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद उसके परिजनों को करखाना की और से अभी तक मुआवजा नहीं मिला,जब भी करखाना के मालिक से उनके मुआवज़े के लिए बातचीत करने पर वह बोलता है कि पहले तो इस करखाना का मालिक कोई ओर था, उस समय तो मै नहीं था आप पुराने मालिक से बात करे. इस लिए मजबूरन हमें विरोध प्रदर्शन करना पड़ा. मौके पर पुलिस पहुँच कर उन्हें समझा बुझा कर मामला शांत करवाया.









0 टिप्पणियाँ