रानीगंज-रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं रांनीगंज म्यूजिकल सर्किल रानीगंज की ओर से चेंबर के सभागार में स्वर्गीय लता मंगेश्वर को भावभीनी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. इस अवसर पर जहां चैम्बर के सदस्यों ने उन्हें पुष्प अर्पित किया गया,वहीं उनके याद में उनके द्वारा गाये गीतों को लेकर संगीत संध्या का आयोजन किया गया. इस संगीत संध्या की शुरुवात रांनीगंज के किशोर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से पुरुष्कृत प्रसिद्ध वायलिन वादक स्पंदन मुखर्जी ने एक प्यार का नगमा है जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है के माध्यम स महफिल को भावविभोर कर दिया.इस अवसर पर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान ने कहा जब तक संसार रहेगी तब तक उनकी आवाज गूंजती रहेगी. एक ऐसे गीतकार जिनकी गीत हमें जन्म से लेकर मृत्यु तक और उल्लास हो या दुख का समय हो. प्रत्येक क्षेत्र में उनकी गाये गीत हम सुनते हैं. विशेष अतिथि रानीगंज नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष गौतम घटक ने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के समय से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री तक के मन का गीत अपने गीतों से गाया है. कोयलांचल के सुप्रसिद्ध गायिका शिवानी घोष ने लता की गाये गीत जिंदगी प्यार का गीत है इसे हर दिल को गाना पड़ेगा वहीं दूसरी गीत हमें और जीने की साहस न होते अगर तुम ना होते आदि प्रमुख जीत की प्रस्तुति उन्होंने की . इस अवसर पर रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार कन्हैया सिंह, आरपी खेतान,प्रदीप बजोरिया, अरुण भर्तिया,रूबी गढ़वाला आदि उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ