रानीगंज-नगर निगम चुनाव के प्रचार का शोर गुरुवार शाम 5:00 बजे थम चुका है, लेकिन उससे पहले हर एक पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार की. हालांकि प्रचार के अंतिम दिन हो रही बारिश ने इसमें खलल जरूर डाला है, लेकिन ना तो प्रचारकों का हौसला कम रहा और ना ही उम्मीदवारों ने हार मानी. रानीगंज के 34 नंबर वार्ड से भाजपा प्रत्याशी आनंद साव के समर्थन में भाजपा नेता निर्मल कर्मकार पहुंचे.इस दौरान बारिश को दरकिनार कर भाजपा नेता और उम्मीदवार दोनों ही टोटो पर सवार होकर अपने वार्ड के हर एक इलाके में घूम घूम कर चुनाव प्रचार किया और भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की. बुधवार रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है, पर चुनाव की सर गर्मी बारिश पर भारी पड़ गई.चुनाव प्रचार के दौरान जनता से कहा गया कि अगर देश में शांति उन्नति का माहौल चाहते हैं, तो नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करिए और इस बार नगर निगम चुनाव में भाजपा के बोर्ड के गठन कराने के लिए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालिए। रास्ते की बदहाल अवस्था से लेकर नाली निकासी तक कई समस्याएं है जिसे भाजपा ही पूरा कर सकती है क्योंकि भाजपा का स्वच्छ भारत अभियान के तहत इन सारी समस्याओं का हल किया जा सकता है.वार्ड नंबर 36 के टीएमसी उम्मीदवार दिबेन्दू भगत ,89 के मो0 शहजादा,34 नंबर वार्ड के माकपा उम्मीदवार संजय प्रामाणिक,33 नम्बर वार्ड के नारायण बाऊरी ,वार्ड नम्बर 92 के भाजपा उम्मीदवार सुनीता कयाल सहित अन्य उम्मीदवारो ने मतदाताओं के पास जाकर अपने पक्ष में वोट देने का आवेदन किया.









0 टिप्पणियाँ