आसनसोल : भले ही मौसम ने शिल्पांचल में ठंड को बढ़ा दी है।लेकिन एक पोस्टर ने आसनसोल नगर निगम के 27 नंबर वार्ड में सियासत को गरमा दी है. शुक्रवार की सुबह 27 नंबर वार्ड के लोग जब सो कर उठे तो उन्होंने पूरे वार्ड में कई जगहों पर हाथ से लिखा हुआ दिवारों एक पोस्टर सटा देखा,जिसमें लिखा गया था कि इस वार्ड के भाजपा प्रत्याशी चैताली तिवारी के पति पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी 2000 रुपया देकर वोट खरीदेंगे. आप लोग अपना वोट बिकने ना दें.इससे हमारी वार्ड की बदनामी होगी. साथ में जिन महिलाओं के माध्यम से पैसा दिया जाएगा. उन महिलाओं का नाम भी उल्लेख किया गया है. इस पोस्टर को देखकर आम जनता ने इसे गंदी राजनीति करार दिया और इस आरोप को खारिज किया. वहीं इस मामले में जितेंद्र तिवारी ने कहा कि जिस दिन मंत्री ने अपने भाषण में कहा था कि इस वार्ड से जो महिला जीतकर जाएंगी. वे दरवाजे पर खड़ी रहेंगी.उस दिन हम लोग समझ गए थे कि तृणमूल कांग्रेस वार्ड के महिलाओं को अपमान करना चाहती है. इसलिए महिला प्रत्याशी के ऊपर गलत आरोप लगा रही है. उनके साथ जो घूम रही हैं. उन महिलाओं को भी बदनाम किया जा रहा है. ये लोग ज्योतिष हैं पहले ही जान गए कि पैसा बंटेगा.दरअसल जो पार्टी शारदा नारदा के पैसा पर चलती है. तो उन्हें केवल पैसा ही दिखाई पड़ेगा. मां बहन बेटियों का इज्जत करना नहीं जानते हैं. इस वार्ड के महिलाओं का अपमान है.वह चाहते हैं कि यह महिलाएं दूसरे के घरों में बर्तन ही मांजे.स्वनिर्भर ना हो. लेकिन जनता सब जानती है देख रही है. 12 फरवरी को जनता इस क्षुद्र राजनीति का जवाब देगी. लोग जितना मोदी को गाली देते थे. लोकसभा में यहां की जनता ने दिखा दी थी कि हमलोग नरेंद्र मोदी के साथ हैं. वहीं तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि यह जो पोस्टर लगाया गया है किसी भी रूप में मान्य नहीं है, यह गलत है. हम लोगों ने जैसे हैं इसका समाचार पाया. सभी जगहों से पोस्टर फाड़कर हटवा दी. उन्होंने कहा कि जो भी यह कार्य किया है. उसके ऊपर कार्यवाई होनी चाहिए. वही तृणमूल कांग्रेस के 106 वार्ड के संयोजक वी शिव दासन दासु ने कहा कि उनके पास भी यह शिकायत आ रही है कि 27 नंबर वार्ड में पैसे देकर वोटर को प्रभावित कर वोट खरीदने की कोशिश की जा रही है. यह बीजेपी प्रत्याशी के तरफ से किया जा सकता है. क्योंकि यह उनकी प्रतिष्ठा की लड़ाई हो गई है. प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उनसे जब पूछा गया कि तृणमूल कांग्रेस पर भी पैसा देकर वोट खरीदने का आरोप लग रहा है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह आरोप सरासर निराधार है. क्योंकि आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर अभी तक उम्मीदवारों को 20 से ₹25 हजार ही दिया जा सका है. जबकि भाजपा प्रत्येक वार्ड में अपने प्रत्याशियों को ₹3 लाख करके दे रही है. जिसके कारण कई लोग इस चुनाव में भाग लिए हैं.









0 टिप्पणियाँ