रानीगंज- रानीगंज के 91 नंबर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी देव कुमार बोस द्वारा अपने इलाके में चुनाव प्रचार चलाया . चुनाव प्रचार के समय ही इलाके के लोगों ने बीजेपी प्रत्याशी देव कुमार बोस को इलाके के नाली की अवस्था दिखाई जो की पूरी तरह से भरी हुई थी. लोगों का कहना है कि एक तो कोरोना महामारी का दौर चल रहा है ,ऊपर से इस तरह से नाली में गंदगी भरी होने से मच्छरजनित बीमारी फैल रही है, वहीं थोड़ी सी भी बारिश होने से पानी ओवरफ्लो हो कर रास्ते मे फेल जाती है,लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की समस्या सुनकर भाजपा प्रत्याशी देव कुमार बोस ने कहा कि अगर यहां की जनता मुझे जीत दिलाती है तो मैं इस समस्या का समाधान करने की कोशिश करूंगा. इस दौरान उनके साथ रानीगंज भाजपा टाउन मण्डल अध्यक्ष राजेश मंडल, रानीगंज विधानसभा चुनाव संयोजक तुषार कांति बनर्जी, मीडिया प्रभारी गोपाल पारिक, अलख देव पांडे आदि उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ