बांकुड़ा--रविवार को बाँकुड़ा शहर के नूतनचटी इलाके के निकट फार्म हाउस से संलग्न इलाके से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ .बाँकुड़ा सदर थाना पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त संदीप बनर्जी (47)के रूप में हुई जो की पश्चिम मेदिनीपुर के गोयालतोड़ थाना अंतर्गत आमलासुली ग्राम पंचायत के लोख्याबाद ग्राम का वासिन्दा है. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु बाँकुड़ा मेडिकल कालेज भेज दिया गया .
परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रोगी था, जिसे शनिवार को चिकित्सा के लिए बाँकुड़ा लाया गया था ,जब वाहन से उतारा जा रहा था तभी भाग खड़ा हुआ शाम तक खोजते रहे, पर पता नहीं चला .रविवार को उसका शव बरामद हुआ .









0 टिप्पणियाँ