जामुड़िया-जामुड़िया के हटिया शिव मंदिर प्रांगण में रविवार जामुड़िया युवा संग्रामी मंच द्वारा एक विजया सम्मेलन उत्सव का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर और पांडवेश्वर विधानसभा के पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
विजया सम्मेलन के बहाने, जितेंद्र तिवारी ने जामुड़िया और आसपास के युवाओं को क्षेत्र के विकास के लिए तथा अपने हक की आवाज़ उठाने के लिए हुंकार भरने का आह्वान किया.
विकास का मुद्दा और नगर निगम पर टिप्पणी
जितेंद्र तिवारी ने नगर निगम के विकास मॉडल पर सवाल उठाते हुए कहा कि सिर्फ आसनसोल और पांडवेश्वर को विकास का 'प्रथम और अंतिम बिंदु' मान लेने से ही नगर निगम विकसित नहीं कहलाएगा.
उन्होंने जोर देकर कहा मझधार में आने वाले पड़ाव यानी जामुड़िया, रानीगंज, कुल्टी को भी साथ लेकर चलना पड़ेगा, तभी संपूर्ण विकास होगा."
नाम लिए बिना, जितेंद्र तिवारी ने जामुड़िया के वर्तमान विधायक हरेराम सिंह को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा सिर्फ श्रृंगार करके चेहरा साफ रखने से कार्य नहीं होता, बल्कि जनता जनार्दन के दुख-दर्द को भी देखना पड़ता है."
इस टिप्पणी को जामुड़िया के स्थानीय नेतृत्व पर विकास कार्यों की उपेक्षा करने के आरोप के रूप में देखा जा रहा है
युवा संग्रामी मंच की ओर से इस कार्यक्रम में विश्वजीत मिश्रा, निरंजन सिंह, राजेश शर्मा, दिवाकर सिंह, सोनू भगत, राहुल सिंह सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे.










0 टिप्पणियाँ