दिनदहाड़े सरकारी जमीन से पेड़ काटने की कोशिश, ग्रामीणों की सतर्कता से बची सरकारी संपत्ति बाँकुड़ा के रायपुर में हड़कंप



बांकुडा-दिन के उजाले में ही सरकारी जमीन से अवैध रूप से पेड़ काटने का आरोप सामने आया है। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से आखिरकार यह गैरकानूनी पेड़ कटाई रुक गई।

घटना बाँकुड़ा ज़िले के रायपुर के ढेखो क्षेत्र की है, जहाँ बक्शी हाई स्कूल के मैदान के पास सरकारी ज़मीन पर बिना अनुमति के पेड़ काटे जा रहे थे।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन पुलिस के पहुँचने की खबर मिलते ही आरोपी मौके से फरार हो गए।



ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में इस इलाके में दिनदहाड़े सरकारी संपत्ति की लूट और ज़बरदस्ती बिक्री के कई मामले सामने आए हैं। इस बार आरोप है कि पंचायत द्वारा लगाए गए पेड़ों को ही काटकर बेचने की कोशिश की जा रही थी।

हाल ही में इसी इलाके में दिनदहाड़े तालाब भरने की शिकायत भी सामने आई थी, जिसे स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप से रोका गया था। अब फिर से असामाजिक तत्वों के एक गिरोह पर सरकारी भूमि पर लगाए पेड़ बेचने की साजिश रचने का आरोप लगा है, जिसे लेकर पचामी गाँव के लोग आक्रोशित।



घटना के दिन दोपहर में पचामी गाँव के कुछ युवकों ने देखा कि कुछ लोग जंगल के सोनाझुरी पेड़ काट रहे हैं। उन्होंने तुरंत गाँव में जाकर यह बात सबको बताई और रायपुर थाने व ब्लॉक विकास अधिकारी को सूचना दी।

बक्शी आउटपोस्ट पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची, लेकिन पुलिस आते ही आरोपी अपने उपकरण लेकर भाग निकले।



ग्रामीणों ने बताया कि 2016 में मनरेगा (100 दिन के काम) के तहत इन पेड़ों को लगाया गया था, जिसका रिकॉर्ड पंचायत कार्यालय में मौजूद है। अब ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं कि आधिकारिक रिकॉर्ड मौजूद रहने के बावजूद पेड़ों को कैसे काटा जा रहा था।


रायपुर ब्लॉक के समष्टि विकास अधिकारी उदय नारायण दे ने बताया,

“मुझे ग्रामीणों से शिकायत मिली है, मैंने तुरंत ही अवैध पेड़ कटाई रोकने के निर्देश दिए हैं।”

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली