रानीगंज के अस्तित्व को बचाने की मुहिम शुरू: 'रानीगंज बचाओ मंच' का ऐलान, ओसीपी और निषेधाज्ञा के खिलाफ आंदोलन!



रानीगंज- रानीगंज शहर के प्राचीन अस्तित्व और निवासियों के हितों की रक्षा के लिए शहर के विशिष्ट नागरिकों और विभिन्न संगठनों ने मिलकर 'रानीगंज बचाओ मंच' का गठन किया है. शहर को कथित तौर पर 'खाली' करने की कोशिशों और जन-विरोधी नियमों के खिलाफ शुक्रवार को नेताजी सुभाष मोड़ के पास एक जनसभा का सफल आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग और मंच से जुड़े संगठन शामिल हुए.


वक्ताओं ने एकजुट होकर कहा कि रानीगंज एक प्राचीन शहर है, जिसके अस्तित्व को मिटाने की कोशिशें हो रही हैं.उन्होंने सरकार से मांग की कि नियम जनता के हित में होने चाहिए, न कि उनके खिलाफ, और मंच रानीगंज को उजड़ने नहीं देगा.



 आंदोलन की प्रमुख माँगें और चेतावनी

 मंच ने स्पष्ट चेतावनी दी कि ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को रानीगंज में खुली खदान परियोजना बनाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.सुभाष स्वदेश भावना के अध्यक्ष गोपाल आचार्य और अधिवक्ता मिहिर मंडल ने कहा कि उन्हें भूमिगत, वैज्ञानिक पद्धति से कोयला उत्खनन पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन शहर के किनारे ओसीपी बनाना आधुनिक विज्ञान के युग में शर्म की बात है और यह लोगों के लिए बेहद कष्टकारी होगा.गोपाल आचार्य ने कहा कि शहर में घर बनाने पर लगी निषेधाज्ञा को हटाने के लिए भी मंच आंदोलन करेगा.उन्होंने सांसद तथा विधायक से अपने अपने सदन में बात रखने पर जोर दिया।

मनोज सर्राफ ने रानीगंज की जनता से 'हर घर से निकलकर' इस लड़ाई को मिलकर लड़ने की अपील की.उन्होंने स्थानीय विधायक और सांसद से सीधा सवाल किया कि वे रानीगंज को बचाने के लिए क्या कर रहे हैं, क्योंकि यदि शहर में लोग ही नहीं रहेंगे तो वे किसका प्रतिनिधित्व करेंगे?



मंच का स्वरूप और भावी योजना जॉइंट कन्वीनर गौतम घटक ने साफ किया कि 'रानीगंज बचाओ मंच' पूरी तरह से एक गैर-राजनीतिक मंच है, जिसका एकमात्र लक्ष्य रानीगंज को बचाना है. गौतम घटक ने बताया कि आज नेताजी मोड़ पर आयोजित स्ट्रीट कॉर्नर की तरह ही रानीगंज के अन्य इलाकों में भी ऐसी सभाओं का आयोजन किया जाएगा, ताकि यह लड़ाई जारी रह सके.आगामी 3 दिसंबर को रानीगंज के सीआरशोल में स्टयरिंग कमिटी की बैठक कर मंच की आगे कु रणनीति तय की जाएगी. मंच ने दामोदर नदी में पानी का स्तर नीचे जाने से पैदा होने वाले संभावित जलापूर्ति संकट पर भी चिंता व्यक्त की है. इस समस्या को लेकर जल्द ही ईसीएल मुख्यालय में निदेशक तथा विभागीय अधिकारी से मुलाकात और वार्तालाप की जाएगी.


इस जनसभा में रानीगंज बचाओ मंच के संयुक्त संयोजक गौतम घटक,सुभाष स्वदेश भावना के अध्यक्ष गोपाल आचार्य,अधिवक्ता मिहिर मंडल, राम कृष्ण साव, पवन टंडन,डॉ एस माजी,सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली