बांकुड़ा- राज्यभर में चुनाव आयोग की एस.आई.आर प्रक्रिया जारी है, और इसके साथ ही राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज़ हो गई है। इसी बीच बांकुड़ा में भाजपा विधायक नीलाद्रि शेखर दाना के एक विवादित बयान ने नई राजनीतिक सरगर्मी पैदा कर दी है।
दरअसल, बांकुड़ा के 1 नंबर ब्लॉक के झरिया गाँव में भाजपा के 4 नंबर मंडल की ओर से एक SIR सहायता केंद्र खोला गया था। इस कार्यक्रम में विधायक नीलाद्रि शेखर दाना स्वयं उपस्थित थे। वहाँ उन्होंने ग्रामीण पुरुषों और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा —
“वोट के दिन अगर कोई तृणमूल का ‘भूत’ वोट लूटने आए, तो लड़के मोटा डंडा लेकर और लड़कियाँ झाड़ू लेकर उसका प्रतिरोध करें।”
बयान के बाद जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया, तो विधायक अपने बयान पर अड़े रहे .
विधायक के इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी। तृणमूल के बांकुड़ा शहर अध्यक्ष शिवाजी बनर्जी ने कहा, “भाजपा की यही संस्कृति है — लोगों को भड़काने वाली बातें करना। पिछले चुनावों में भाजपा पूरी तरह हारी थी, और आने वाले विधानसभा चुनाव में नीलाद्रि शेखर दाना का राजनीतिक भविष्य खत्म हो जाएगा, उनकी ज़मानत भी ज़ब्त हो जाएगी।”
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में चल रही SIR प्रक्रिया को लेकर लगातार विवाद और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब देखना यह होगा कि इस प्रक्रिया के पूरा होने से पहले राजनीतिक तापमान और कितना बढ़ता है।









0 टिप्पणियाँ