विश्वकप विजेता ऋचा घोष आज लौट रहीं हैं अपने शहर सिलीगुड़ी, पूरे उत्तर बंगाल में जश्न का माहौल


सिलीगुड़ी (पीबी टीवी): महिला विश्वकप विजेता टीम की सदस्य और बंगाल का गर्व ऋचा घोष आज अपने गृह नगर सिलीगुड़ी लौट रही हैं। कुछ ही समय में वह बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगी, जहाँ से वह सीधे सुबहाशपल्ली स्थित अपने घर जाएँगी। पूरे शहर में एक ही उत्साह की लहर है — “ऋचा घर आ रही है!”


ऋचा के स्वागत के लिए सिलीगुड़ी पूरी तरह सज चुका है। बाघाजतिन पार्क में शाम को नगर प्रशासन और स्थानीय खेल संगठनों की ओर से नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। शहर के विभिन्न क्लब, स्कूल और महिला क्रिकेट संघ भी अपने-अपने तरीके से ऋचा को सम्मानित करने की तैयारी में हैं।


उनका घर रंग-बिरंगी लाइटों और बैनरों से सजा हुआ है। आसपास के लोगों में खुशी की लहर है — “हमारे मोहल्ले की बेटी आज पूरे देश का गौरव बनी है!” बच्चे हाथों में छोटे-छोटे झंडे लेकर उनकी एक झलक पाने को उत्सुक हैं, जैसे किसी वीर का स्वागत करने जा रहे हों।


सिलीगुड़ी का आसमान आज सिर्फ रोशनी से नहीं, बल्कि गर्व और प्यार से भरा हुआ है — एक ऐसी भावना जो ऋचा घोष जैसी युवा प्रतिभा की सफलता को और भी मानवीय बना देती है।


इस बीच, बागडोगरा हवाई अड्डे पर भारी भीड़ जुटी हुई है। ऋचा का स्वागत करने सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव पहले ही पहुँच चुके हैं। प्रशासन की ओर से राजसी व्यवस्था की गई है। उनके घर के आसपास कड़ी सुरक्षा तैनात है, और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा प्रबंधों की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली