श्रद्धा का सैलाब: गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकली विशाल शोभायात्रा, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने की सेवा



 आसनसोल: सिखों के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व (गुरुपर्व) के पावन अवसर पर आज आसनसोल क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का माहौल रहा. इस उपलक्ष्य में इस्माइल स्थित गुरु नानक स्कूल से एक भव्य और विशाल शोभायात्रा निकाली गई।



 शोभायात्रा का भव्य रूट

शोभायात्रा इस्माइल के गुरु नानक स्कूल से शुरू हुई।

यह हटन रोड के रास्ते जीटी रोड से होते हुए मुर्गासाल के गुरु नानक नगर पहुँची।

इस धार्मिक शोभायात्रा में सिख समुदाय के अलावा अन्य समुदायों के लोगों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया, जो आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दे रहा था।

शोभायात्रा के रूट पर, विशेष रूप से हटन रोड इलाके में, आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से श्रद्धालुओं की सेवा के लिए एक विशेष कैंप लगाया गया था।


कैंप में शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए पानी और अन्य सामग्रियों का प्रबंध किया गया था।

बच्चों के लिए टॉफी की भी व्यवस्था की गई थी।

चैंबर के पदाधिकारियों ने बताया कि यह कैंप इसलिए लगाया गया था ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी होने पर तत्काल मदद पहुंचाई जा सके।

संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर संस्था द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा के लिए यह विशेष आयोजन किया गया है।


इस सेवा कैंप में आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से सचिन राय,गौरी शंकर अग्रवाल,विनोद गुप्ता,सतपाल सिंह कीर,पिंकी सह संगठन के तमाम सदस्य उपस्थित थे.


इस अवसर पर आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बरारा भी मौजूद थे. उन्होंने इस सेवा कार्य और कैंप के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया.


गुरु नानक देव जी के 'सेवा' और 'मानवता' के संदेश को आत्मसात करते हुए यह शोभायात्रा और सेवा कार्य रानीगंज-आसनसोल क्षेत्र में एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक बन गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली