इनमोसा की मासिक बैठक में कोयला खदानों की सुरक्षा और मज़दूरों के हित पर गंभीर चर्चा

जामुड़िया के न्यू सातग्राम कम्युनिटी हॉल में हुआ आयोजन; कोल इंडिया के विकास में इनमोसा की भूमिका पर ज़ोर



जामुड़िया- जामुड़िया के न्यू सातग्राम कम्युनिटी हॉल में शनिवार को इनमोसा (INMOSA - Indian National Mine Staff Association) केंद्रीय कमेटी की मासिक बैठक आयोजित की गई. इस महत्वपूर्ण आयोजन में संगठन से जुड़े केंद्रीय और क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.


सम्मान और मुख्य एजेंडा

बैठक के आरंभ में, इनमोसा के पदाधिकारियों को पौधा, फाइल और गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण और सम्मान की भावना को दर्शाता है.

बैठक का मुख्य केंद्रबिंदु कोयला खदानों में सुरक्षा व्यवस्था रही, जिस पर सदस्यों ने गंभीर चर्चा की. इसके अलावा, कर्मचारियों की पदोन्नति, भत्ते और कार्यस्थल सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया.


भविष्य की रणनीति और संकल्प

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में इनमोसा अपनी मांगों को मजबूत तरीके से प्रबंधन के समक्ष रखेगा और कोयला मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक संगठनात्मक कार्यक्रम तैयार करेगा.उपस्थित सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि मजदूर हितों की रक्षा और खदान सुरक्षा को लेकर संगठन निरंतर संघर्ष करता रहेगा.


अखिल भारतीय महासचिव का संबोधन

इनमोसा के अखिल भारतीय महासचिव पी.एन. मिश्रा ने अपने संबोधन में कोल इंडिया के विकास में इनमोसा की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका पर ज़ोर दिया.

उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि साझा करते हुए बताया कि संगठन के निरंतर आंदोलन के बाद अब ईसीएल में चार्ज अलाउंस लागू किया गया है.

श्री मिश्रा ने संगठन की प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए कहा, “हमारी पहली प्राथमिकता सुरक्षित कार्यस्थल और उत्पादन में वृद्धि है ताकि देश के विकास में योगदान दिया जा सके.”

उन्होंने वर्तमान चुनौती का भी ज़िक्र किया, "वर्तमान में ईसीएल को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे मजदूरों के वेतन में देरी हो रही है. आशा है कि प्रबंधन जल्द ही इस समस्या का समाधान करेगा.”


इस मौके पर अखिल भारतीय महासचिव पी.एन. मिश्रा के साथ ईसीएल इनमोसा अध्यक्ष समीर चक्रवर्ती, उपमहासचिव एस.के. रायचौधरी, डिविजनल सचिव डी.के. पांडे, उपाध्यक्ष एम.एन. पांडे, संयुक्त सचिव शीतल यादव और बी.के. सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज सिन्हा और जयंत मित्रा सहित 14 क्षेत्रीय सचिव और शाखा सचिव उपस्थित थे.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली