रानीगंज-रानीगंज के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. सोमवार को घोषित चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा के परिणामों में कोयलांचल के कई छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की है, जिसमें अपूर्व सराफ ने देशभर में 7वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
अपूर्व सराफ ने सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में 7वां स्थान हासिल किया है. अपूर्व के पिता अमित सराफ और माता पूनम सराफ ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है अपूर्व की माता ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही पढ़ाई के प्रति बहुत सजग था.
लक्ष्य भुवानिया ने सीए फाउंडेशन परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में 18वां स्थान प्राप्त किया है. लक्ष्य के पिता जयप्रकाश भुवानिया ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है. लक्ष्य ने बताया कि उनका लक्ष्य सीए की डिग्री में पूरे भारतवर्ष में अच्छा रैंक लाना है, जिसके बाद वह प्रशासनिक पढ़ाई करना चाहते हैं.
रानीगंज के प्रतिष्ठित समाजसेवी राजेश झुनझुनवाला के पुत्र और स्वयं चार्टर्ड अकाउंटेंट अंकुर झुनझुनवाला की पत्नी एकांकी झुनझुनवाला ने सीए परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. इस उपलब्धि से शिल्पांचल वासियों का मान बढ़ा है। एकांकी को विदेश की एक बड़ी कंपनी में कार्य करने का अवसर भी प्राप्त हुआ है.
एकांकी ने अपनी सफलता का श्रेय शादी के बाद उनके पति के पूर्ण सहयोग को दिया.एकांकी के पिता अशोक शांथोलिया एवं माता सुनीता देवी अपनी बेटी की उपलब्धि पर काफी खुश हैं.
कश्मीरी गोयल के पुत्र अमन गोयल ने भी सीए की डिग्री हासिल कर परिवार और शहर वासियों का मान बढ़ाया है. उनके पिता ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की इच्छा उनके पुत्र के मन में बचपन से ही थी, जिसे उन्होंने कड़ी मेहनत से पूरा किया है.अमन कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से भारत के किसी बड़े प्रतिष्ठान में कार्य करना चाहते हैं. रानीगंज के पंजाबी मोड़ निवासी विजय भारती की पुत्री स्वाति भारती ने भी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर सफलता का परचम लहराया है.स्वाति ने अपनी सफलता का आधार कड़ी मेहनत एवं आत्मविश्वास को बताया और वह भी किसी बड़े प्रतिष्ठान में कार्य करना चाहती हैं. रानीगंज के व्यवसायी उमेश काजोड़िया की पुत्री आंचल ने भी चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री प्राप्त की है. अजय अग्रवाल के पुत्र आयुष अग्रवाल ने भी सीए परीक्षा में सफलता हासिल की है। व्यवसायी मनीष बगड़िया की पुत्री दीक्षा बगड़िया ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर अपने परिवार एवं शहर वासियों को गौरवान्वित किया है.
समाजसेवी महेश पातेसरिया के पुत्र संचित पातेसरिया ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता हासिल की है. संचित की इस उपलब्धि पर उनके पिता महेश एवं माता सोनल बहुत खुश हैं.संचित कोलकाता के सेंट जेवियर्स के छात्र रहे हैं.
ये सभी युवा अपनी लगन और मेहनत से शहर के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं.

















0 टिप्पणियाँ