रानीगंज बाईपास रोड पर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल का नेतृत्व में चक्का जाम



रानीगंज- आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में मंगलवार को रानीगंज के नोतुन एगारा बादाम बागान इलाके में बाईपास रोड को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया गया. यह बाईपास रोड राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को राष्ट्रीय राजमार्ग 19 से जोड़ता है.प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग इस मार्ग की जर्जर और गड्ढों से भरी हुई हालत को तुरंत सुधारना है, जो लंबे समय से खराब पड़ी है.



सड़क की बदहाली और विरोध का कारण

स्थानीय लोगों और विधायक पाल का आरोप है कि बादाम बागान से रानीसयर जाने वाले इस महत्वपूर्ण बाईपास की हालत पिछले 15 वर्षों से दयनीय है. भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं और कई वाहन ख़राब हो जाते हैं. प्रशासन ने सड़क की मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया है, जिससे छोटे वाहनों का आवागमन लगभग बंद हो गया है.



प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि प्रशासन को तत्काल प्रभाव से सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू करना चाहिए. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था, लेकिन प्रदर्शन के कारण इलाके में लंबा जाम लग गया.



 अग्निमित्रा पाल ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

 विधायक अग्निमित्रा पाल ने मुख्यमंत्री और टीएमसी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को 15 साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक बंगाल में कोई विकास नहीं हो रहा है, जबकि मुख्यमंत्री कहती हैं कि चारों तरफ विकास हो रहा है. जमीनी हकीकत कुछ और है. इस रास्ते की हालत पिछले 15 वर्षों से ऐसे ही है, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया.


उन्होंने 10 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा की अगर 10 दिनों के अंदर रास्ते के मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो 21 तारीख से भाजपा जिला अध्यक्ष को साथ लेकर भाजपा कार्यकर्ता यहां पर धरना प्रदर्शन करेंगे."


'मिठाई कांड' पर टीएमसी और सांसद पर पलटवार

विधायक पाल ने कल उनके 87 नंबर वार्ड दौरे के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें "5 साल में पहली बार आने" की बात कहते हुए मिठाई खिलाने की घटना पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने टीएमसी जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती के बयान की निंदा करते हुए कहा की "नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती जैसे कद के व्यक्ति को इस तरह की सस्ती राजनीति नहीं करनी चाहिए. मैं भाजपा विधायक होने के नाते अपने विधानसभा क्षेत्र में जरूर जा सकती हूँ."उन्होंने 87 नंबर वार्ड के टीएमसी पार्षद पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके खिलाफ उनके पास काफी तथ्य हैं, जिसे लेकर वह जल्द ही संवाददाता सम्मेलन करेंगी.


शत्रुघ्न सिन्हा की 'लापता रिपोर्ट' पर कटाक्ष

 अग्निमित्रा पाल ने पलटवार करते हुए टीएमसी नेताओं से आसनसोल के सांसद और पूर्व विधायक के क्षेत्र में दौरे और उनके लापता पोस्टर पर सवाल करते हए कहा कि नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती को इस बात का जवाब देना होगा कि आसनसोल के टीएमसी सांसद (शत्रुघ्न सिन्हा) कितनी बार अपने लोकसभा क्षेत्र में आते हैं."


कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि अब तो भवानी भवन में शत्रुघ्न सिन्हा के लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज करने की नौबत आ गई है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली