शमशेरगंज/कोलकाता (पीबी टीवी): शमशेरगंज के नवन शिवनगर क्षेत्र में आज दोपहर एक मर्मांतक रेल दुर्घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। रेलवे ट्रैक के पास खेल रहे तीन किशोरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा उस समय हुआ जब तीनों किशोर रेलवे लाइन पर खेल रहे थे। अचानक, तेज रफ्तार से आती एक ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया। यह हादसा इतना भीषण था कि तीनों किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान जीसान शेख, आरियान शेख और रिहात शेख के रूप में हुई है।
इलाके में शोक की लहर









0 टिप्पणियाँ